-
Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी प्री-वेडिंग की सभी रस्में बीते दिन ही संपन्न हो गई थीं और अब शादी का भव्य समारोह जारी है। ईशा की शादी मुंबई स्थित उनके घर एंटीलिया से हो रही है। जहां पर सुबह से ही देश-विदेश के मेहमान मौजूद हैं। हाल ही में ईशा की शादी समारोह से जुड़ी ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उनके भाई अनंत और आकाश रॉक करते दिख रहे हैं। ताजा तस्वीरों में अनंत आर आकाश के साथ उनके पिता मुकेश अंबानी भी तैयार दिख रहे हैं। (All Pics- Instagram)
-
वैसे तो शादियों में आपने अक्सर दूल्हे को घोड़ी पर बैठे देखा होगा लेकिन ईशा की शाही शादी में उनके भाई भी घोड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैंय़
-
अनंत और आकाश रॉकिंग अंदाज में घोड़े पर बैठे दिख रहे हैं। दोनों के चेहरों पर स्माइल दिख रही है।
-
ईशा की शादी की बारात रॉयल अंदाज में आई है। सभी बाराती गुजराती वेशभूषा में दिख रहे हैं।
-
ईशा ही मां नीता अंबानी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
-
चश्मा लगाए अंनत अंबानी जश्न में पूरे तरह से डूबे हैं।
-
आकाश और अनंत की तस्वीरें तो सामने आ गई हैं लेकिन अब हर किसी को दुल्हन ईशा की झलक का इंतजार है।
-
आमिर खान पत्नी किरण राव के साथ कुछ इस अंदाज में ईशा की शादी अंटेंड करने पहुंचे हैं।
-
अपनी बचपन की दोस्त ईशा की शादी में कियरा आडवाणी कुछ इस अंदाज में पहुंची हैं।
-
बेटी श्वेता के साथ अमिताभ बच्चन पहुंचे हैं। अमिताभ बच्चन शादी में काफी अलग दिख रहे हैं।
-
थ्री इडियट फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा अपनी पत्नी और बेटी के साथ शादी में पहुचे हैं।
-
जैकलीन ने व्हाइट कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी है। जैकलीन के अलावा तमाम सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
-
जाह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना है।
-
खुशी कपूर ईशा की शादी में पहुंची हैं।
