-
बॉलीवुड स्टार इरफान खान (Irrfan Khan) लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) रिलीज होने जा रही है। फिल्म 20 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में लगेगी। अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान के साथ दीपक डोबरियाल और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म रिलीज से पहले इरफान खान ने निजी जिंदगी को लेकर अपने मन की बात सामने रखी है।
-
इरफान पिछले करीब दो साल से कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनकी हालत में सुधार है।
-
कैंसर डायग्नोज होने के बाद से ही इरफान लंदन में अपना इलाज करवा रहे थे।
इलाज कै दौरान इरफान ने काफी कठिन दिन देखे। उन्होंने सोशल मीडिया में ओपन लेटर लिख अपना हाल बयां भी किया था। -
हाल ही में अपनी बीमारी की बात करते हुए इऱफान खान ने कहा है कि उनके सबसे बुरे दौर में उनकी पत्नी सुतापा डट कर खड़ी रहीं।
-
इरफान ने बताया कि अगर बीमारी ने मुझे जीने का मौका दिया तो मैं पत्नी सुतापा के लिए जीना चाहूंगा।
-
बता दें कि इरफान खान ने सुतापा संग साल 1995 में निकाह किया था।
-
इरफान और सुतापा के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम बाबिल है और छोटे का अयान।
-
बात करें इरफान की आने वाली फिल्म अंग्रेजी मीडियम की तो ये उनकी ही पिछली फिल्म हिंदी मीडियम की सीक्वेल बताई जा रही है।
-
इरफान की हिंदी मीडियम दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थी। अब देखना है अंग्रेजी मीडियम को भी उतना ही प्यार मिल पाता है कि नहीं।