-
Irrfan Khan Death: अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेने वाले इरफान खान वाले आज मौत से हार गए। 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एख किरदार निभाए। अपनी एक्टिंग के बल पर ही उन्होंने नेशनल अवार्ड से लेकर तमाम प्रतिष्ठित सम्मान अपने नाम किये। उनके निभाए कुछ किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं। हालांकि उनके द्वार निभाए गए कुछ किरदार भीड़ में कहीं खो कर भी रह गए। आइए डालते हैं इरफान के ऐसे ही कुछ किरदारों पर एक नजर:
-
इरफान खान दूरदर्शन के मशहूर टीवी सीरियल चाणक्य में भी काम कर चुके हैं। इस सीरियल में चाणक्य ने सेनापति भद्रसाल का किरदार निभाया था।
-
इरफान ने दूरदर्शन के ही एक और सीरियल भारत एक खोज में अब्दुल कादिर का किरदार प्ले किया था।
-
इरफान खान ने टीवी के बेहद पॉपुलर शो चंद्रकांता में भी डबल रोल प्ले किया था।
-
चंद्रकांता में इरफान बद्रीनाथ और सोमनाथ के रोल में नजर आए थे।
-
इरफान खान ने जय बजरंगबली नाम के हिट टीवी शो में महर्षि वाल्मिकी का किरदार भी निभाया था।
-
जी टीवी पर पर्सारित होने वाले शे बनेगी अपनी बात में इरफान एक अधेड़ उम्र के शख्स के किरदार में नजर आए थे।
-
बनेगी अपनी बात की स्टोरी इरफान सुतपा सिकदर ने लिखी थी जो आगे चलकर इरफान की पत्नी भी बनीं।
-
ये कुछ ऐसे किरदार थे जिसने बतौर एक्टर इरफान खान को बहुत शोहरत तो नहीं दिलाई लेकिन अपना हुनर दिखाने एक मौका जरूर दिया। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/irrfan-khan-death-when-actor-ready-to-change-his-religion-for-his-love/1391823/ “>बेहतरीन एक्टर ही नहीं सच्चे प्रेमी भी थे इरफान खान, इश्क में धर्म बदलने तक को हो गए थे तैयार