-
IRCTC के टाइगर एक्सप्रेस को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने विश्व पर्यावरण दिवस के दिन हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के जरिए इंडियन रेलवे पर्यटकों को शेरों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ और कान्हा नेशनल पार्क की ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है। यह ट्रेन पर्यटकों को जबलपुर के लिए बेधाघाट में धुआधार वॉटरफॉल की सैर भी कराएगा। (Image: IRCTC)
-
पांच दिन और छह नाइट के ट्रिप में तीन टाइगर सफारियों के दर्शन कराए जाएंगे। पूरे ट्रिप का किराया 38500 रुपए से शुरू होता है। (Image: IRCTC)
-
बुकिंग सिस्टम में बदलाव, यात्री खुद चुन सकेंगे अपनी सीट। (Representative Image: IRCTC)
-
आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे में यात्रा के दौरान यात्रियों को खानपान सेवा प्रदान करती है। (Image: IRCTC)
-
आईआरटीसी के पीआरओ संदीप दत्ता के मुताबिक, ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगा डायनिंग कार है। (Image: IRCTC)
पैकेज में एयर कंडीशंड सेमी लग्जरी ट्रेन से सफर, थ्री स्टार के समकक्ष होटल के एयर कंडीशंड कमरों में तीन रात का स्टे, साइटसीइंग और एसी गाडियों से रोड ट्रांसपोर्ट, बुफे मील, गेम सफारी, ट्रैवल इंश्योरेंस वगैरह शामिल है। -
यह ट्रेन पूरी तरह एयर कंडीशंड है। इसकी मासिक नियमित ट्रिप अक्टूबर 2016 से शुरू होगी। (Image: IRCTC)
