-
अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना ज्यादा कठिन नहीं होगा। स्टेशन पर भारतीय रेलवे ने 'वर्ल्ड क्लास' एग्जीक्यूटिव लाउंज बनाया है, ताकि यात्रियों को दिक्कत ना हो। इसका संचालन आईआरसीटीसी कर रहा है। इस लाउंज को मई में लॉन्च किया गया था। हम आपको दिखा रहे हैं भारतीय रेलवे के एग्जीक्यूटिव लाउंज की कुछ तस्वीरें… (Photo Source: IRCTC)
-
लाउंज के लिए साल 2012 में काम शुरू किया गया था और इस साल मई में पब्लिक के लिए खोल दिया गया। IRCTC के पीआरओ संदीप दत्ता ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस को बताया कि हमारी 50 रेलवे स्टेशनों पर ऐसे लाउंज बनाने की योजना है। (Photo Source: IRCTC)
लाउंज में आराम करने के लिए लगाए गए सोफे। (Photo Source: IRCTC) -
70 लोगों की क्षमता वाले लाउंज में फैमिली रूम, बिजनेस सेंटर की सुविधा भी है। (Photo Source: IRCTC)
-
एग्जीक्यूटिव लाउंज में सभी रेलवे यात्री एंट्री ले सकते हैं। यहां दो घंटे के लिए 150 रुपए का भुगतान करना होता है। यात्री यहां एसी में बैठकर चाय, कॉफी और मुफ्त वाई-फाई का लुत्फ उठा सकता है। (Photo Source: IRCTC)
-
लाउंज में मसाज सेंटर, छोटा 5डी थिएटर, स्पा, हेल्थ केयर जैसी सुविधाएं भी अगले महीने से शुरू कर दी जाएंगी। (Photo Source: IRCTC)
-
शुरुआत के दो घंटों के बाद यात्री को हर घंटे के 50 रुपए अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यहां 100 रुपए में ब्रेकफास्ट, 200 रुपए में लंच या डीनर कर सकते हैं। (Photo Source: IRCTC)
-
IRCTC के पीआरओ संदीप दत्ता ने बताया कि यहां यात्री 50 रुपए प्रति डाउनलोड के हिसाब से मूवी भी डाउनलोड कर सकते हैं। (Photo Source: IRCTC)
-
IRCTC इसी तरह के लाउंज वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, सीलदाह, हावड़ा, गुवाहाटी, पटना, विजायवाड़ा, काठगोदाम, भूवनेश्वर, विशाकापट्टनम, अहमदाबाद, पुरी, नागपुर, मदुरैई, बेंगलुरू, लुधियाना, अमृतसर और गोरखपुर में बनाने के लिए टेंडर निकाल चुका है। (Photo Source: IRCTC)
