ईरान में फोटो नेटवर्किंट साइट इंस्टाग्राम पर बिना हिजाब वाली फोटो शेयर करने के जुर्म में आठ मॉडल्स को गिरफ्तार किया है। इनमें एक मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट इल्नाज गोलरोख ने अपना देश ही छोड़ दिया। (Instagram) गिरफ्तारी के बाद न सिर्फ मॉडल इल्नाज गोलरोख ने बल्कि उसके ब्यॉयफ्रेंड ने भी अपने देश को Goodbye बोल दिया। (CREDIT: HAMID FADAEI/INSTAGRAM) बता दें कि बिना हिजाब यानी वाली फोटों शेयर करने के आरोप न सिर्फ इल्नाज गोलरोख को ही नहीं बल्कि उनके अलावा 7 और मॉडल्स को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस तरह की फोटों शेयर करने को गैर इस्लामिक बताया है। (Instagram) -
ईरान की फेमस मॉडल इल्हाम अरब को भी गिरफ्तार किया गया है। (Instagram)
अरब से कोर्ट में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान अरब ने अपना सिर ढका हुआ था। गिरफ्तार किए गए सभी मॉडल्स पर पश्चिमी कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। (Instagram) आपको बता दें कि इनकी गिरफ्तारी Spider-2 नाम के स्टिंग ऑपरेशन के जरिए की गई है, इसमें विशेषकर इंस्टाग्राम के यूजर्स को निशाना बनाया गया है। (Instagram) -
बताया जा रहा है कि इस स्टिंग में इंस्टाग्राम पेज चला रहे 170 लोगों की पहचान की गई थी। इनमें 59 फोटोग्राफर और मेकअप आर्टिस्ट, 58 मॉडल्स, 51 फैशन सैलून मैनेजर और डिजाइनर शामिल थे। टीवी चैनल पर तेहरान कोर्ट के वकील ने रविवार को स्टेट टीवी पर बताया कि हमने पाया कि ईरान में इंस्टाग्राम की 20 फीसदी फीड मॉडलिंग सर्किल द्वारा चालाई जाती है। लेकिन अब तक इनमें देश सिर्फ एक मॉडल ने ही छोड़ा है। (Instagram)
-
वे देश में गैर-इस्लामिक कल्चर और अनैतिकता को बढ़ावा दे रहे हैं। आठ की गिरफ्तारी के अलावा 21 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए मॉडल्स में मलिका जमानी, निलूफर बेहबॉडी, डोन्या मोघदम, डाना नाइक, शबनम मोलवी, इल्नाज गोलरोख और हामिद फेदई शामिल हैं।
आपको बतो दें 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान में बाहर निकलने के लिए हिजाब पहनना जरूरी है। इसके अलावा यहां फेसबुक, टि्वटर और यूट्यूब तो ब्लॉक ही रहता है। केवल इंस्टाग्राम ही चला सकते है। (Instagram)
