-
वर्तमान समय सोशल मीडिया का है। सोशल मीडिया के जरिए काफी लोग मोटी कमाई भी करते हैं। कई तो ऐसे हैं जो इसके जरिए करोड़ों की संपत्ति खड़ा कर चुके हैं। (Photo: CarryMinati/FB) YouTube, इंस्टाग्राम या WhatsApp? जानिए Gen Z की कौन सी है पसंदीदा सोशल मीडिया ऐप
-
इंस्टाग्राम, फेसबुक से लेकर यूट्यूब पर कई ऐसे लोग हैं जो काफी मशहूर हैं। लेकिन सबसे अमीर कॉमेडियन यूट्यूबर कौन है। एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन कौन है। (Photo: BB Ki Vines/FB)
-
इस लिस्ट में कॉमेडियन तन्मय भट्ट से लेकर समय रैना तक का नाम शामिल है। यह जानकारी Tech Informer ने साझा की है जो MyJar Blog की रिपोर्ट पर आधारित है। आइए जानते हैं कौन है सबसे अमीर कॉमेडियन यूट्यूबर? (Photo: Tanmay Bhat/FB)
-
1- Tech Informer के अनुसार सबसे अमीर यूट्यूबर कॉमेडियन तन्मय भट्ट हैं जिनकी अनुमानित नेट वर्थ 665 करोड़ रुपये है। तन्मय कॉमेडी शोज, पॉडकास्ट और कोलैब्स के लिए मशहूर हैं। (Photo: Tanmay Bhat/FB)
-
गौरव चौधरी (Technical Guruji)
गौरव चौधरी का यूट्यूब पर टेक्निकल गुरुजी के नाम से चैनल है जो टेक रिव्यू लिए प्रसिद्ध। इस रिपोर्ट के अनुसार गौरव चौधरी की नेट वर्थ ₹356 करोड़ रुपये है। (Photo: Technical Guruji/FB) -
समय रैना
स्टैंड-अप कॉमेडियन और चेस स्ट्रीमिंग के लिए मशहूर समय रैना की नेट वर्थ करीब 140 करोड़ रुपये है। (Photo: Samay Raina/FB) -
कैरी मिनाटी (अजय नागर)
अजय नागर का यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कैरी मिनाटी नाम का चैनल है। वह भारत के सबसे फॉलो किए जाने वाले क्रिएटर्स में से एक हैं जिनकी नेट वर्थ करीब 131 करोड़ रुपये है। (Photo: CarryMinati/FB) -
भुवन बाम
भुवन बाम का यूट्यूब पर BB Ki Vines नाम का चैनल है। इसके अलावा वो वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। भुवन बाम की नेट वर्थ करीब 122 करोड़ रुपये है। (Photo: BB Ki Vines/FB) -
यह भी हैं अमीर कॉमेडियन यूट्यूबर
अमित भड़ाना (नेट वर्थ करीब 80 करोड़ रुपये) ट्रिगर्ड इंसान (65 करोड़ रुपये), ध्रुव राठी (60 करोड़ रुपये), बीयरबाइसेप्स के रणवीर अल्लाहबादिया (58 करोड़ रुपये) और सौरव जोशी की नेट वर्थ करीब 50 करोड़ रुपये है। (Photo: Amit Bhadana/FB) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं इन 10 देशों के लोग
