-
भारतीय रेलवे एक जुलाई से अपने ग्राहकों के लिए कई सारे बदलाव करने जा रहा है। ये बदलाव जहां भारतीय रेलवे के उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक रहेंगे वहीं, रेलवे के लिए भी फायदेमंद होंगे। रेलवे जहां रिजर्वेशन प्रोसेस में बदलाव कर रही है, वहीं रीजनल भाषा में भी टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। ऐसे ही कुछ और बदलाव जो एक जुलाई से लागू होंगे अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं… (Photo Source: AP)
-
ऑनलाइन नहीं मिलेगा वेटिंग टिकट- भारतीय रेलवे अब ऑनलाइन वेटिंग टिकट जारी नहीं करेगा। ऑनलाइन अब केवल कंफर्म और आरएसी टिकट ही मिलेंगे। (Photo Source: PTI)
-
भारतीय रेलवे। (Photo Source: PTI)
सुविधा ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट- भारतीय रेलवे एक जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह ही सुविधा ट्रेन चलाएगा। इन ट्रेनों में यात्रियों को केवल कंफर्म टिकट ही दी जाएगी। इनमें वेटिंग का सिस्टम नहीं रखा गया है। इसके साथ ही प्रिमियम ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। (Photo Source: Reuters) एक जुलाई से ही भारतीय रेलवे ने शताब्दी, राजधानी और कई अन्य ट्रेनों के कोचों की संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कंफर्म टिकट मिल सकें। (Photo Source: PTI) -
टिकट कैंसिल कराने पर उसकी आधी कीमत यात्रियों को मिलेगी। टिकट रद्द कराने का चार्ज अलग-अलग कोच का अलग-अलग होगा। फर्स्ट और सेकेंड एसी का टिकट कैंसिल कराने पर 100 रुपए, एसी थर्ड के लिए 90 रुपए और स्लीपर के लिए 60 रुपए रखा जाएगा। तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर भी आधी कीमत वापस की जाएगी। (Photo Source: AP)
-
एक जुलाई से कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए में सात दिनों के लिए कोच बुक करा सकते हैं। इसके साथ ही 9 लाख रुपए में 18 डिब्बों की पूरी रेलगाड़ी बुक करा सकते हैं। 18 डिब्बों से ज्यादा कोच की जरूरत होने पर प्रति कोच 50 हजार रुपए का भुगतान करना होगा।
