-
बॉलीवुड और क्रिकेट भी हमेशा एक दूसरे से जुड़े रहे हैं। कई बार बॉलीवुड अभिनेत्रियों के क्रिकेटर्स से संबंध होने की खबरें आती रही हैं, हालांकि अब तो कुछ क्रिकेटर्स ने अपनी पंसदीदा एक्ट्रेस से शादी भी कर ली है, जबकि कई अभिनेत्रियों का क्रिकेटर्स के साथ सिर्फ नाम ही जुड़ पाया और वो जीवनसाथी बनने में नाकाम रहे। आइए जानते हैं किस-किस का नाम क्रिकेटर्स के साथ जुड़ा।
-
अनुष्का शर्मा- बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का रिश्ता ताजा उदाहरण है। विराट-अनुष्का कई सालों से एक दूसरे के साथ हैं और दोनों अपने रिश्ते को लेकर खुलकर सामने आ चुके हैं और कई बार एक साथ दिखाई भी दिए हैं।
-
किम शर्मा- युवराज सिंह का नाम अलग अलग हसीनाओं के साथ जुड़ता रहा है। बताया जाता है कि युवराज का किम शर्मा के साथ लंबा रिश्ता चला था। हालांकि उन्होंने कभी इस बात को सबके सामने स्वीकार नहीं किया था। लेकिन अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। किम केन्या में सेटल हैं और युवराज सिंह ने भी हाल ही हेजल कीच से शादी की है।
-
ईशा शरवानी और जहीर खान– इन दोनों का रिश्ता टूटना सभी के लिए हैरानी की बात थी। आठ साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। अब हाल ही में जहीर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाट्गे से सगाई की है।
-
रिया सेन- बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों में से एक रिया सेन का नाम भी गेंदबाद श्रीसंत के साथ जुड़ा था, लेकिन रिया ने हमेशा श्रीसंत को अपना अच्छा दोस्त ही बताया था।
-
अमृता सिंह और रवि शास्त्री – अपनी बेहतरीन क्रिकेट स्किल्स और शानदार पर्सनैलिटी वाले रवि शास्त्री फीमेल फैन्स के बीच खासे पॉपुलर थे। एक दूसरे के लिए फीलिंग्स होने के बाद दोनों ने कैमरे के सामने अपने रिश्ते की बात कबूली थी। लेकिन ये रिश्ता चला नहीं साल 1990 में रवि शास्त्री ने रितु सिंह से शादी कर ली और अमृता सिंह ने एक्टर सैफ अली खान से शादी की जो उम्र में उनसे पांच साल छोटे थे।
-
दीपिका पादुकोण- वैसे तो दीपिका पादुकोण का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है और इसमें क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम भी शामिल है। खबरें आई थी कि किम शर्मा के साथ ब्रेक-अप के बाद युवराज दीपिका को डेट कर रहे हैं, हालांकि बाद में दीपिका ने किसी और बॉलीवुड स्टार से रिश्ते होने की बात कही थी।