-

देशभर में जहां एक ओर आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर 15 जनवरी को देश के जाबांज जवान सेना दिवस मना रहे हैं। इंडियन आर्मी 15 जनवरी 2019 को अपना 71वां सेना थल सेना दिवस मना रही है। बता दें कि आज के ही दिन 1949 में भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे। बाद में करियप्पा को फील्ड मार्शल भी बनाया गया था। उनकी याद में ही हर साल 15 जनवरी को करियप्पा परेड ग्राउंड में इडियन आर्मी डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दौरान देश के जाबांज जवानों ने जहां एक ओर अपनी विलक्षण प्रतिभा को दर्शाया तो वहीं सेना के दश्ते में शामिल ब्रह्मोस, पिनाका, कैरियर मोटार्र ट्रैक्ड व्हीकल, 155 एमएम सोलटम गन ने भी गोले दागकर अपनी ताकत दर्शाई। इस खास मौके पर सेना के वे जवान सम्मानित किए गए जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सिक्कम की बर्फ और केरल की बाढ़ से लोगों को बचाया। उन्हें भी सेना मेडल से सम्मानित किया गया जिन्होंने कश्नीर, असम और पठानकोट में आतंकियों को मार गिराया और देश के झंडे की आन-बान शान बढ़ाई। (All Pics- DD Bharti/ jansatta)
सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने आर्मी के सभी सैनिकों, परिवारों, भारतीय सशस्त्र बल, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारी को #ArmyDay की शुभकामनाएं देते हुए कहा, आप सभी को सफलता, यश और गौरव की शुभकामनाएं। जय हिंद। -
इस दौरान सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा, मैं भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय जल सेना का आभारी है जिन्होंने हमें ऑपरेशन और प्रशिक्षण में सम्पूर्ण सहयोग किया है।
-
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए भारतीय सेना कड़े कदम उठाने में हिचकेगी नहीं। जनरल रावत ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत की पश्चिमी सीमा से लगने वाला देश आतंकवादी समूहों की मदद कर रहा है और भारतीय सेना उससे प्रभावी ढंग से निपट रही है। सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को संबोधित करते हुए रावत ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर मनोबल ऊंचा बना रहे। जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना पश्चिम सीमा पर आतंकवादी कृत्यों से निपटने के लिए कोई कड़ा कदम उठाने में हिचकिचाएगी नहीं।
उन्होंने कहा कि पूर्वी सेक्टर में सीमा पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए नये दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। चीन से लगी सीमा का संदर्भ देते हुए जनरल रावत ने कहा, ‘‘हम पूर्वी सीमा पर स्थिति की समीक्षा करते रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सैनिक पूर्वी क्षेत्र सीमा की निगरानी में कोई समझौता नहीं होने देंगे।’’ -
परेड के दौरान बाइक पर करतब दिखाते जाबांज जवान।
-
एक बाइक पर सेना की शक्ति का एक साथ प्रदर्शन करते 7 जवान।
-
करियप्पा ग्राउंड में अश्व शक्ति का शानदार प्रदर्शन।
-
आसमान में एक साथ पोजिशन लेते सेना के हेलीकॉप्टर।
-
परेड के दौरान आकाश आर्मी लॉन्चर।
-
प्रदर्शन करते सिख रेजीमेंट के जवान। इस रेजीमेंट का नारा है- निश्चय कर अपनी जीत करो…जो बोले सो-निहाल सस्त्रीयकाल।
-
करियप्पा परेड ग्राउंड।
-
परेड के दौरान अपने सभी रेजीमेंट का निरीक्षण करते थलसेना अध्यक्ष बिपिन रावत।
-
आसमान में हजारों किलोमीटर की ऊंचाई पर करतब दिखाते सेना के स्काई डाइवर।