-
15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। यह दिन भारत में रहने वाले हर एक व्यक्ति के लिए बेहद खास है और हर साल 15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आजादी का जश्न मनाए जाने के साथ ही उन वीरों को भी याद किया जाता है जिन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने में अपना योगदान दिया था। वहीं, जब भारत आजाद हुआ तो इसके पड़ोसी देशों के आजाद होने का भी सिलसिला चल रहा था। देश आजाद हो रहे थे और एक दूसरे की आजादी में भी मदद कर रहे थे। भारत की तरह दूसरे देशों में भी कई वीरों ने अपने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। चलिए जानते हैं उन वीरों के बारे में जिन्होंने संघर्ष कर अपने देश को आजादी की ओर अग्रसर किया। (PTI Photo)
-
Sheikh Mujibur Rahman
बांग्लादेश 26 मार्च 1971 को आजाद हुआ था। बांग्लादेश को स्वतंत्र कराने में शेख मुजीब-उर-रहमान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने भारत से मिले सैनिक सहयोग की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ सशस्त्र संग्राम की अगुवाई करते हुए बांग्लादेश को मुक्ति दिलाई। उन्हें बांग्लादेश का जनक कहा जाता है। वे बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति बने और बाद में प्रधानमंत्री भी बने। (Photo Source: Indian Express) -
Mukti Bahini
पाकिस्तान का हिस्सा रहे इस देश को आजादी दिलाने में मुक्ति वाहिनी के सात शहीदों का भी बड़ा योगदान रहा है। इन शहीदों के नाम कैमोहीउद्दीन जहांगीर, मोहम्मद हामिद-उर-रहमान, मुस्तफा कमाल, मोहम्मद रुहुल अमीन, मोती-उर-रहमान, अब्दुर रौफ और नूर मोहम्मद शेख है जिन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान ‘बीरश्रेष्ठ’ से नवाजा गया। (Photo Source: PIB) -
Ibrahim Nasir
मालदीव 26 जुलाई 1965 को आजाद हुआ था। इब्राहिम नासिर का योगदान मालदीव की स्वतंत्रता के इतिहास में महत्वपूर्ण है। वे मालदीव के स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य नेता रहे हैं और मालदीव के पहले प्रधानमंत्री भी थे। (Photo Source: President of Maldives Ibrahim Nasir (Fan Page)/Facebook) -
Bhakti Thapa Chhetri
भक्ति थापा छेत्री को नेपाल के नेशनल हीरो नेशनल हीरोज में से एक माना जाता है। उन्होंने नेपाली स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनका योगदान देश की स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्ण था। (Photo Source: Sardar Bhakti Thapa the Brave (Fan Page) /Facebook) -
Aaga Khan III
पाकिस्तान 16 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। पाकिस्तान को आजाद कराने में मोहम्मद अली जिन्ना के अलावा आगा खान तृतीय का नाम भी पाकिस्तान के नेशनल हीरोज में गिना जाता है। उनका योगदान पाकिस्तान के निर्माण में महत्वपूर्ण है और उन्हें उच्च सम्मान प्राप्त है। (Photo Source: Jansatta) -
D S Senanayake
श्रीलंका 4 फरवरी 1948ल को आजाद हुआ था। डी एस सेनानायके ने श्रीलंका की स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा योगदान दिया और उन्हें श्रीलंका के राष्ट्रपिता कहा जाता है। वे भी एक महान स्वतंत्रता सेनानी और देशप्रेमी थे, जिनके संघर्ष ने देश को स्वतंत्रता की दिशा में अग्रसर किया। (Photo Source: D. S. Senanayake (Fan Page)/Facebook)
(यह भी पढ़ें: भारत के अलावा इन देशों में भी 15 अगस्त को मनाया जाता है आजादी का जश्न)
