-
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
भारत माता की जय!
(Photo Source: Jansatta) -
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
(Photo Source: Jansatta) -
सपनों को सच करने का है ये पैगाम,
मिलकर चलना होगा एक ही नाम।
ना हो कभी दिलों में नफरत की आग,
सबको मिले यहां प्यार का आराम।
वन्दे मातरम्!
(Photo Source: Jansatta) -
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं।
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है।
जय हिन्द। जय भारत!
(Photo Source: Jansatta) -
चलो फिर से आज वह नारा याद कर लें ,
शहीदों के दिल में जो थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
भारत माता की जय!
(Photo Source: Jansatta) -
आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
जय हिन्द!
(Photo Source: Jansatta) -
देशभक्ति सिर्फ शब्द नहीं एक एहसास है,
जिसे निभाना है हर दिल में, हर विश्वास है।
चलो मिलकर करें ये प्रण दिल से,
हमारा भारत रहे सदा खुशहाल, बिलकुल साफ।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
(Photo Source: Jansatta) -
खून से लिखा गया ये इतिहास हमारा,
हर जज्बा है वतन से जुड़ा सारा।
उन वीरों की कुर्बानी का ये पैगाम है,
जो बना दे हमें सबका सलाम हमारा।
भारत माता की जय!
(Photo Source: Jansatta)
(यह भी पढ़ें: नेल्स पर चढ़ाएं देशभक्ति का रंग, Independence Day के लिए यहां से लें परफेक्ट नेल आर्ट आइडियाज) -
नदी-नदी में गीत बहें आजादी के,
फूल महकें महक में खुशबु हो बलिदान की।
हम एक हैं, हम नेक हैं, यही पहचान,
भारत रहेगा सदा वीरों की शान।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
(Photo Source: Jansatta) -
ना सरकार मेरी है, न रोब मेरा है।
न बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी से बात का गर्व है
मैं हिंदुस्तान का हूं,
और हिंदुस्तान मेरा है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
(Photo Source: Jansatta) -
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा,
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति-प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(Photo Source: Jansatta) -
वीरों ने जो दिया है ये अमूल्य खजाना,
उसकी कद्र करें हर दिल का निशाना।
ना भूलें कभी उनका वो बलिदान,
जो दिलाते हैं हमें ये आजाद आसमाना।
हमारा भारत महान!
(Photo Source: Jansatta) -
आजादी की कीमत को क्या कोई समझ पाए,
जो खून बहा के ये मुकाम बनाया.
चलो फिर से दिल में जगे वो उम्मीद,
देश की मिट्टी को हम फिर से सजाए।
जय हिन्द!
(Photo Source: Jansatta) -
गगन भी झुके, धरा भी गाए,
जब भारत मां का तिरंगा लहराए।
लाखों बलिदानों की ये अमानत,
रखनी है हमें, हर हाल में सलामत।
वन्दे मातरम्!
(Photo Source: Jansatta) -
मिट्टी की खुशबू है, हवाओं में है रंग,
हर दिल में जागा देशभक्ति का संग।
आओ मिलकर करें हम संकल्प बड़ा,
भारत मां के लिए चलें एक संग।
जय हिन्द। जय भारत!
(Photo Source: Jansatta)
(यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घर, ऑफिस या स्कूल में बना रहे हैं रंगोली, यहां से लें बेहतरीन आइडियाज, बढ़ाएं जश्न की रौनक)
