-
अर्जेंटीना में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्टेट डिनर के दौरान टैंगो डांस किया। वह दो दिन के अर्जेंटीना दौरे पर थे।

अर्जेंटीना में डिनर के दौरान एक टैंगो डांसर सुनहरे कपड़ों में आई और ओबामा को डांस के लिए इनवाइट किया। ओबामा ने पहले मना किया, लेकिन लड़की के बार-बार कहने पर वह इनकार नहीं कर सके। (फोटो सोर्स- टि्वटर) -
ओबामा ने करीब एक मिनट तक लड़की के साथ डांस किया। उस वक्त मिशेल ओबामा भी मौजूद थीं। (फोटो सोर्स- टि्वटर)
-
मिशेल ओबामा ने भी एक अन्य टैंगो डांसर के साथ डांस किया। डांस के बाद मिशेल ने उस लड़की को बुलाया और उसके डांस की तारीफ की। (फोटो सोर्स- टि्वटर)

आठ दशक बाद लैटिन अमेरिकी देशों की यात्रा पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक नया रंग देखने को मिला है। बराक ओबामा ने अपना टैंगों डांस दिखाकर लोगों को एक बार फिर से अपना दीवाना बना दिया। (फोटो सोर्स- टि्वटर) -
वैसे ओबामा जिस वक्त टैंगो डांस कर रहे थे, उस वक्त बेल्जियम के ब्रसेल्स में एयरपोर्ट और मेट्रो में हुए ब्लास्ट में 31 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे माहौल में ओबामा का डांस करना काफी लोगों को रास नहीं आ रहा है। (फोटो सोर्स- टि्वटर)
-
ब्रसेल्स अटैक के दौरान ओबामा को फौरन अपनी यात्रा छोड़कर लौटने की अपील की गई थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। (फोटो सोर्स- टि्वटर)
-
ब्रसेल्स में मरने वालों में 9 अमेरिकी भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर लोग ओबामा की आलोचना कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- टि्वटर)
-
सोशल मीडिया पर हो रही बराक ओबामा की आलोचना के जवाब में व्हाइट हाउस की ओर से अभी तक कोई सफाई नहीं दी गई है। (फोटो सोर्स- टि्वटर)