कॉमेडियन कपिल शर्मा शनिवार (18 मार्च) को दिनभर टि्वटर पर छाए रहे। शुरुआती पांच-छह घंटे kapil sharma success ट्रेंड करता रहा और इसके बाद Congrats Kapil Sharma ट्रेंडिंग टॉपिक में आ गया। इन दोनों ट्रेंड्स में कपिल के फैंस मैडम तुसाद में उनका पुतला लगाए जाने की बधाई देते रहे। वे ऐसी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं, जिनमें मैडम तुसाद की टीम कपिल का नाप लेती दिख रही है। हालांकि, ये तस्वीरें असली हैं या नहीं, इसको लेकर संशय है। मैडम तुसाद या कपिल शर्मा की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। फोटो सोर्स- @KapilFans/Twitter अगर कपिल शर्मा का पुतला सच में मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया तो वह इस सम्मान को पाने वाले भारत के पहले टीवी स्टार/कॉमेडियन होंगे। फोटो सोर्स- @KapilFans/Twitter कपिल शर्मा बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंडियन सेलेब्रिटीज की लिस्ट में भी जगह बना चुके हैं। 2013 में फोर्ब्स लिस्ट में वह 93वें नंबर पर रहे थे, जबकि 2014 में उनकी पोजीशन 33वीं रही। 2016 में इस लिस्ट में उनका नाम 27वीं पॉजिशन पर आया। फोटो सोर्स- @KapilFans/Twitter मैडम तुसाद म्यूजियम में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, एश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, रितिक रोशन और माधुरी दीक्षित के मोम के पुतले पहले से लगे हुए हैं। फोटो सोर्स- @KapilFans/Twitter कपिल शर्मा इन दिनों अपने नए कॉमेडी शो की तैयारी कर रहे हैं। जनवरी में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ इस शो को लाने का फैसला लिया। फोटो सोर्स- @KapilFans/Twitter सोनी चैनल के क्रिएटिव डायरेक्टर रितेश मोदी ने कहा कि हम कपिल शो की शानदार लॉन्चिंग की तैयारी कर रहे हैं। इसके बारे में जल्द घोषणा कर दी जाएगी। -
मीडिया में ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि कपिल के नए शो के पहले एपिसोड में शाहरुख खान फैन को प्रमोट करने आ सकते हैं।