अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सह-कलाकार अर्जुन कपूर और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह के साथ आगामी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के सेट से कुछ मस्तीभरे पल अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए हैं। पंजाब शेड्युल खत्म करने के बाद, 'नमस्ते इंग्लैंड' की टीम फिलहाल लंदन में फिल्म की शूटिंग कर रही है। शूटिंग से वक्त निकालकर दोनों की एंजॉयमेंट वाली तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं।(All Photos- Arjun kapoor FC) ऑफस्क्रीन होने वाली मस्ती-मजाक की झलक साझा करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लंदन शेड्युल की झलक अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो के जरिए साझा की है। -
विपुल शाह द्वारा निर्देशित 'नमस्ते लंदन' को न केवल दर्शकों और आलोचकों से प्यार और सराहना मिली थी बल्कि यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अब विपुल फिल्म की अगली कड़ी 'नमस्ते इंग्लैंड' पर काम कर रहे हैं।
-
विपुल शा ही इस फिल्म में भी भरपूर मस्ती और कॉमेडी देखने को मिलेगी।
विपुल अमृतलाल शाह की 'नमस्ते इंग्लैंड' में जसमीत और परम की जीवन यात्रा को दिखाया गया है। 'नमस्ते इंग्लैंड' इस साल दशहरे पर रिलीज होगी।
