-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजहर' 13 मई को रीलीज होने जा रही है। फिल्म में अजहरुद्दीन के रोल में इमरान हाशमी नजर आयेंगे। अजहर की पहली पत्नी नौरीन की भूमिका में प्राची देसाई और संगीता बिजलानी के किरदार में नरगिस फाखरी नजर आयेंगी। फिल्म में अजहरुद्दीन के शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचने से लेकर उनके करियर के पतन तक के पूरे सफर को दिखाया है। अजरुद्दीन भारत के अकेले ऐसे कप्तान है जिन्होंन तीन विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की लेकिन साल 2000 में मैच फिक्सिंग में नाम आने के चलते उन्हें ना सिर्फ कप्तानी छोड़नी पड़ी बल्कि टीम से भी हाथ धोना पड़ा। (pic source- youtube trailer grab)
-
अजहरुद्दीन का नाम भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल है। (pic source- youtube trailer grab)
-
फिल्म की ट्रेलर 1 अप्रैल को रीलीज किया गया। सिर्फ 24 घंटे में फिल्म के ट्रेलर को 5 लाख लोग देख चुके हैं। (pic source- youtube trailer grab)
-
फिल्म अजहर के जीवन को बारिकी से दिखाया गया है। कैसे वो भारतीय टीम के कप्तान बनें। पाकिस्तानी टीम कैसे उन्हें अपन साथ मिलाने के लालच देती है। और करियर के अंत में कैसे उनका नाम मैच फिक्सिंग में उछाला गया। फिल्म में अजहरुद्दीन की क्रिकेट लाइफ से लेकर लव लाइफ तक दिखाई गई है।(pic source- youtube trailer grab)
-
फिल्म के एक सीन में अजहर बने इमरान अपनी टीम के साथ खुशी मनाते हुए। पिक्चर में विनोद कांबली और वेंकटेश्वर प्रसाद की जर्सी देखी जा सकती है।(pic source- youtube trailer grab)
-
प्राची देसाई फिल्म में अजहर की पहली पत्नी के किरदार में नजर आयेंगी।(pic source- youtube trailer grab)
-
फिल्म में नरगिस फाकरी 90 की हिट हीरोइन संगीता बिजलानी के किरदार में नजर आ रही है। संगीता अजहर की दूसरी पत्नी बनी थी। अजहर से पहले संगीता का नाम सलमान खान से जोड़ा जाता था।(pic source- youtube trailer grab)
-
फिल्म के निर्देशक टोनी डिसूजा ने कहा कि फिल्म अजहर भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार अजरुद्दीन के जीवन के उत्थान और पतन की कहानी है। (pic source- youtube trailer grab)
-
फिल्म के एक दृश्य में इमरान हाशमी। (pic source- youtube trailer grab)