फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक और अवॉर्ड शो जल्द ही आयोजित होने वाला है। जी हां यहां हम बात कर रहे हैं आईफा अवॉर्ड शो के बारे में। 22 से 24 जून तक थाईलैंड के बैंकॉक में 19वें आईफा अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाएगा। इस अवॉर्ड को लेकर मंगलवार को मायानगरी के जुहू में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान बॉलीवुड जगत के तमाम सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। इस दौरान रेखा ने वरुण और आयुष्मान खुराना के साथ खूब मस्ती की। वह जैसे आईं उन्होंने हाथ जोड़े हुए झुककर सभी का अभिवादन किया। (Photo- Varun Dhawan FC Instagram) -
अपने अनोखे अंदाज और खूबसूरती से हर बार की तरह इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने सभी का ध्यान खींचा। (Photo- PTI)
-
दिलचस्प ये है कि इस अवॉर्ड शो में रेखा 20 साल बाद परफोर्मेंस करते हुए दिखाई देंगी। वैसे तो रेखा कई अवॉर्ड शो और पार्टियों में पहुंचती हैं लेकिन इस बार अपना बेहतरीन परफोर्मेंस भी देंगी। रेखा के डांस के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद वरुण धवन ने बताया। (Photo
आईफा में डांस परफोर्मेंस को लेकर जब वरुण धवन ने रेखा से यह सवाल किया कि वे स्टेज पर किस सॉन्ग पर परफॉर्म करेंगी तो रेखा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता से पूछिए। रेखा की यह बात सुनकर वरुण ने समझदारी दिखाते हुए आयुष्मान को बुला लिया। -
वरुण और आयुष्मान के स्टेज पर आते ही रेखा ने दोनों से खुद ही पूछ लिया कि आप मुझे किस गाने पर डांस करते देखना चाहते हैं। तब वरुण ने 'मि. नटवरलाल' के सॉन्ग ''परदेसिया' का नाम लिया तो रेखा इस गाने के लिए मना करने लगी और उन्होंने कहा सॉरी… इन हैपनिंग।' वरुण के बाद आयुष्मान ने पूछा, तो आप कौन से गाने में परफॉर्म करना चाहती हैं।' रेखा कहती हैं, 'मेरा एक दूसरा नाम भी है और वह नाम है मिस्ट्री। अगर अभी बता दूंगी तो क्या मतलब होगा।' । (Photo-PTI)
वरुण के बाद आयुष्मान ने पूछा, तो आप कौन से गाने में परफॉर्म करना चाहती हैं।' रेखा कहती हैं, 'मेरा एक दूसरा नाम भी है और वह नाम है मिस्ट्री। अगर अभी बता दूंगी तो क्या मतलब होगा।' । (Photo-PTI) प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेखा, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, बॉबी देओल और एक्ट्रेस कृति सेनन पहुंचे। (Photo-IIFA Twitter) बता दें कि आईफा 2018 को करण जौहर और रितेश देशमुख होस्ट करते हुए नजर आएंगे। इस बार के आईफा में रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, बॉबी देओल, कृति सेनन और यूलिया वंतूर परफॉर्मेंस देंगे। बॉबी सात वर्षो के बाद इस महीने आईफा में प्रस्तुति देंगे। फिल्म 'रेस 3' में नजर आने वाले अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि उनके लिए पुरस्कारों की तुलना में लोगों का प्यार और सहयोग अधिक मायने रखता है। बॉबी यहां मंगलवार को आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए, जहां उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया। बॉबी ने कहा, "मैं अपने पिता (धर्मेद्र) को अपने देश के सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक मानता हूं, जिन्हें कभी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार नहीं दिया गया। उन्हें अपने प्रशंसकों से बहुत प्यार और प्रशंसा मिली और मेरे प्रशंसकों का मेरे प्रति भी यही रुख है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं यहां हूं क्योंकि लोग मुझसे प्यार करते हैं और मुझे देखना चाहते हैं।" -
प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान रेखा, कृति, बॉबी और वरुण।
-
रेखा इस दौरान व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)