-
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज आईसीएसई 10th और आईएससी 12th का रिजल्ट घोषित कर दिया है। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
आईसीएसई परीक्षा 2025 में 252,557 छात्र शामिल हुए थे। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
वहीं, आईएससी परीक्षा में 99,551 छात्र उपस्थित हुए थे। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
आईसीएसई की परीक्षा में 99.37 छात्राएं पास हुईं। वहीं, छात्रों का पास प्रतिशत 98.84 रहा। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
ISC की बात करें तो इसमें छात्राओं का पास प्रतिशत 99.45 रहा और 98.64 छात्र पास हुए। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
ICSE और ISC का रिजल्ट आने के बाद पास हुए छात्र काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
ये लखनऊ के सेंट जोसेफ कॉलेज स्कूल की तस्वीर है जिसमें पास हुए छात्रों का माला पहना कर स्वागत किया गया। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
परीक्षा परिणाम में सफलता पाते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल के छात्रों में भी रिजल्ट आने के बाद काफी उत्साह दिखा। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल के पास छात्र और छात्राएं कुछ खुश से झूम उठे। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में 81772 बच्चों ने आईसीएसई और आईएससी की परीक्षा दी थी। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
देखें टॉपर की लिस्ट पश्चिम बंगाल की आरुष साहा, पश्चिम बंगाल के ही आदित्य तिवारी, महाराष्ट्र के अनमोल पांडुरंग पाई, महाराष्ट्र के ही चित्रांश गर्ग और कर्नाटक के समित पुनमिया ने ISCE 10वीं के टॉपर रहें। इन सभी विद्यार्थियों का अंक 99.8 प्रतिशत रहा। (Express Photo by Vishal Srivastav)
-
लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल से छात्राओं की जो तस्वीरें आई हैं उसमें देख सकते हैं कि परिणाम आने के बाद कितने खुश दिखें। (Express Photo by Vishal Srivastav) सबसे अधिक सैलरी दिलाने वाले डिप्लोमा कोर्स, किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं