-
ICAI CA Final CPT Result 2017: ICAI ने चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की आधिकार वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक नतीजों की घोषणा कर दी गई है।
-
ICAI CA Final CPT Result 2017: वहीं 2017 के सीपीटी एग्जाम के लिए 90 हजार से ज्यादा छात्रों ने एग्जाम दिए थे। परीक्षा लगभग 327 सेंटरों पर आयोजित कराई गई थी। वहीं अपने एग्जाम का रीजल्ट जानने के लिए आपको क्या स्टेप्स फॉलो करने होंगे आईए जानते हैं उनके बारे में।
-
ICAI CA Final CPT Result 2017: नतीजे देखने के लिए आपको icaiexam.icai.org पर जाना होगा। इसके अलावा आप एसएमएस के जरिए भी नतीजों की जानकारी ले सकते हैं। एसएमएस के जरिए नतीजे पाने के लिए आपको 58888 पर एसएमएस भेजना होगा।
-
ICAI CA Final CPT Result 2017: CA फाइनल एग्जाम के नतीजे जानने के लिए मोबाइल से टाइप करें CAFNL <space> और फिर अपने 6 डिजिट का रोल नंबर। ऐसे ही CPT के नतीजे जानने के लिए टाइप करें CACPT <space> और फिर अपना रोल नंबर।
-
ICAI CA Final CPT Result 2017: इंटरनेट के जरिए नतीजे जानने के लिए आप icaiexam.icai.org पर जाएं। इसके बाद रीजल्ट आइकन पर क्लिक करें। Common Proficiency Test: June 2017 या Final या फिर मई 2017 पर (अपने एग्जाम के हिसाब से) क्लिक करें। इसके बाद वहां पर अपना रोल नंबर और पिन या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
-
ICAI CA Final CPT Result 2017: इसके अलावा इंस्टिट्यूट मेरिट लिस्ट की जारी करेगा। मेरिट लिस्ट में उन छात्रों के नाम होंगे जिन्होंने परीक्षा में लगभग 55 फीसद मार्क्स और 50वीं रैंक तक हासिल की होगी। एक अनुमान के मुताबिक इस साल लगभग 1,32,007 छात्रों ने सीए फाइनल परीक्षा में हिस्सा लिया था।