-
IBPS PO 2016 Exam: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ओर से आयोजित पीओ परीक्षा होने में कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को एक सिस्टम से और परीक्षा पैटर्न के अनुसार पढ़ाई करनी होगी। इसी बीच आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिसे ध्यान में रखकर आप आसानी से परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें वो टिप्स जो आपको परीक्षा में पास होने में मदद करेंगे।
-
IBPS PO 2016 Exam: अगर आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले ये ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा और किस-किस विषय के कितने सवाल पूछे जाएंगे। उसके बाद आप जिस विषय में आप ज्यादा कमजोर हैं उस पर ज्यादा समय व्यर्थ ना करें, इससे अच्छा है कि आप और विषयों में अपने आप को मजबूत करें।
-
IBPS PO 2016 Exam: वहीं परीक्षा में जब भी सवाल हल करें उसका आंसर पता चलने पर तुंरत उसे मार्क कर दें यानि उसका जवाब दे दें। कई बार परीक्षार्थी एक साथ जवाब मार्क करने के चक्कर में या तो गलत मार्क कर देते हैं या उनके कई सवाल छूट जाते हैं।
-
परीक्षा के समय उन्हीं सवालों पर टाइम व्यर्थ करें जिसके लिए आपको लग रहा हो कि आप आसानी से कर देंगे या उसके लिए आप कॉन्फिडेंट हो। पहले उन सवालों को करें जिनको लेकर आपको कोई शंका ना हो और टाइम बचने पर बाकी सवालों पर ध्यान दें। किसी भी सवाल का गलत उत्तर ना दें और अगर जवाब नहीं पता तो उसे छोड़ दें, कोई भी तुक्का ना लगाएं।
-
अगर आप परीक्षा में पास होना चाहते हैं तो हर सेक्शन के ज्यादा से ज्यादा सवाल हल करने की कोशिश करें।एक सेक्शन को पूरी तरह खत्म करने के बाद दूसरे सेक्शन में सवाल हल करने वाली स्टाइल से ना चलें और जल्दी-जल्दी सभी सेक्शन के उन सवालों को कर लें जिनके उत्तर आपको पता हो।
-
बता दें कि आईबीपीएस पीओ परीक्षा एक बहुत ही लोकप्रिय बैंक परीक्षा है। हर साल लगभग दस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करते है, आईबीपीएस विभिन्न बैंकों में कई पदों के लिए भर्तियां निकालता रहता है।