-
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(आईबीपीएस) की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रोबेशनरी ऑफिसर(पीओ) और मैनेजमेंट ट्रेनी(एमटी) भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना जरुरी है। इस बार एडमिट कार्ड को एक खास तरीके से डाउनलोड करना होगा। आगे की स्लाइड्स में देखें कैसे डाउनलोड करना होगा प्रवेश पत्र।
-
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं और Click here to download your Preliminary Online Examination Call Letter for CWE PO/MT VI पर क्लिक करें, जो कि वेबसाइट में ऊपर दिखाई देगा। उसपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
-
इस पेज में आपको अंग्रेजी या हिंदी भाषा का चयन करना होगा और अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालने होंगे। बता दें कि इसमें सबसे खास बात ये है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका पासवर्ड आपकी डेट ऑफ बर्थ होगी। यह तारीख रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लिखी गई तारीख ही होनी चाहिए। उसके साथ यह पूरी प्रक्रिया कर दें।
-
उसके बाद जैसे ही आप लॉगिन पर क्लिक करेंगे, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा के वक्त एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और आईडी कार्ड ले जाना जरुरी होगी, नहीं तो परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर तक ही डाउनलोड किए जा सकते हैं।
-
बता दें कि 20 बैंको के लिए 8822 पदों पर आवेदन मांगे थे, जिसके लिए जुलाई-अगस्त में लोगों ने बड़ी संख्या में आवेदन किया था। इस भर्ती के लिए 16, 22, 23 अक्टूबर को परीक्षा होनी है और इस परीक्षा के बाद आयोजित होने वाली मेन्स परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर को होना है।
-
प्रारंभिक परीक्षा में सभी सवाल ओब्जेक्टिव आधार के होंगे और नेगेटिव मार्किंग के साथ पुस्तिकाएं चैक की जाएगी। एक सवाल गलत होने पर नंबर में से .25 नंबर कटेंगे। यानि अगर आप चार सवाल गलत कर देते हैं तो आपका एक नंबर कट जाएगा। इसलिए जिस सवाल को लेकर आप कांफिडेंट हो, उसी सवाल का जवाब दें, अन्यथा उसे खाली छोड़ दें।