-

Ira Singhal: कहते हैं कि जब हौंसले मजबूत हों तो परेशानियां पीठ दिखाकर भाग जाती हैं। इसे सच साबित करने वाले देशे में तमाम नाम हैं। उन्हीं नामों में से एक है IAS अफसर इरा सिंघल का। जिनकी विकलांगता का कभी लोग मजाक उड़ाया करते थे वही इरा सिंघल साल 2014 की ऑल इंडिया यूपीएससी टॉपर रह चुकी हैं। इरा सिंघल की जिंदगी में तीन 'क'- कर्फ्यू, कैडबरी और कोका कोला, का काफी अहम योगदान रहा है।
-
इरा सिंघल ने सबसे पहले 2010 में यूपीएससी क्लियर किया था। लेकिन विकलांग होने की वजह से उन्हें पोस्टिंग नहीं दी गई। इरा ने हार नहीं मानी और सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल गईं और 2014 में केस जीत हैदराबाद में पोस्टिंग ली। अपनी रैंक सुधारने के लिए इरा ने साल 2014 में भी यूपीएससी परीक्षा दी और इस बार जनरल कैटेगरी में टॉप किया।
मेरठ की रहने वालीं इरा ने अपने मीडिया इंटर्व्यू में बताया था कि जब वह छोटी थीं तो अकसर शहर में कर्फ्यू लगा करता था। उन्हें बताया जाता कि डीएम ने कर्फ्यू लगाया है। उन्हें बचपन में पता चला कि कर्फ्यू लगाने वाले डीएम के पास काफी शक्तियां होती हैं। वहीं से इरा ने बड़े होकर IAS बनने का सपना संजो लिया। शारीरिक रूप से विकलांग इरा का लोग मजाक उड़ाते थे और कहते थे कि ऐसे लोग कैसे बन पाएंगे आईएएस-पीसीएस। लोगों की बातें इरा को चुभती भी थीं। -
इरा ने बीटेक और एमबीए की पढ़ाई करने के बाद पहले कोका कोला कंपनी में काम किया औऱ फिर कैडबरी जॉइन कर ली। कैडबरी में उन्हें अच्छी खासी सैलरी मिलती थी।
कैडबरी में नौकरी के दौरान उनका मन यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए बेचैन होने लगा। वह भी इसकी तैयारियों में जुट गईं। -
तीन बार यूपीएससी क्लियर करने वालीं इरा सिंघल ने साल 2014 की आईएएस परीक्षा में देशभर में टॉप किया। फिलहाल इरा सिंघल महिला व बाल विकास मंत्रालय में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं।
-
(सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया)