-
हुंदई ने भारत में 20 साल पूरे होने के मौके पर अपनी लोकप्रिय कार ग्रैंड आई.10 का स्पेशल एडिशन पेश किया है। जाने इस कार की खूबियां..
-
पुरानी आई10 के मुकाबले में इस कार में कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही कार का इंटीरियर भी काफी आकर्षक है।
-
कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.1 लीटर डीजल इंजन है।
-
इस कार में 6.2 इंज का टच स्क्रीन ऑडियों सिस्टम लगाया गया है।
-
कंपनी इस कार का पेट्रोल वर्जन में 18.9 केएमपीएल और डीजल में 24 केएमपीएल माइलेज का दावा कर रही है।

कंपनी ने यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों मे पेश की है। पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.68 लाख रुपए से शुरू है। वहीं डीजल मॉडल की कीमत 6.60 लाख रुपए से शुरु है। -
आई10 के लांच होने के 10 महीनों में करीब 1 लाख कारों की बिक्री हुई थी ऐसे में कंपनी को इस स्पेशन एडिशन से काफी उम्मीदें हैं।