-
भारत का सबसे व्यस्तम शहरों में हैदराबाद सबसे मशहूर शहर है। हैदराबाद अब तक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश, दोनों राज्यों की राजधानी हुआ करती थी। (Photo Source: Pexels)
-
फरवरी 2014 में संसद में आंध्र प्रदेश का बंटवारा कर तेलंगाना का गठन करने वाला बिल पास हुआ था। (Photo Source: Andhra Pradesh Tourism/Facebook)
-
इसके बाद 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना 29वां राज्य बना था। इसके साथ ही हैदराबाद को 10 सालों के लिए दोनों राज्यों की साझा राजधानी बनाया गया था। (Photo Source: Andhra Pradesh Tourism/Facebook)
-
मगर, अब 2014 के आंध्र प्रदेश रिऑर्गनाइजेशन एक्ट के कारण हैदराबाद 2 जून 2024 से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा राजधानी नहीं रही। (Photo Source: Andhra Pradesh Tourism/Facebook)
-
इस एक्ट की धारा 5(1) के अनुसार, हैदराबाद को 2014 से अगले 10 साल के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त राजधानी बनाया गया था। (Photo Source: Andhra Pradesh Tourism/Facebook)
-
इस कानून की धारा 5(2) में कहा गया था 10 साल बाद हैदराबाद सिर्फ तेलंगाना की राजधानी रहेगी और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी बनाई जाएगी। (Photo Source: Andhra Pradesh Tourism/Facebook)
-
लेकिन अब तक आंध्र प्रदेश की राजधानी पर कोई सहमति नहीं बन सकी है। अभी आंध्र प्रदेश की राजधानी बनाने को लेकर अमरावती और विशाखापत्तनम पर अदालतों में लड़ाई चल रही थी।
(Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में नहीं लगी है एक भी घंटी, जानिए क्या है वजह)