-
हंगरी की एक्ट्रेस जसा गबोर अपने करियर के अलावा अपनी कई शादियों के लिए मशहूर थीं। बीमार रहने की वजह से 99 साल की उम्र में 18 दिसबंर को उनका निधन हो गया। अपने लॉस एंजिलिस वाले घर में एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आया। (Image Source: AP)
-
उनके पति फ्रेडरिक वॉन एनहल्ट ने एपी को बताया कि- हमने सबकुछ किया लेकिन उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया और वो चली गईं। यहां तक कि एंबुलेंस ने भी उन्हें जिंदा रखने की काफी कोशिशें की। (Image Source: AP)
-
जुलाई 2010 में बेल एयर घर में गिरने के बाद उनका राइट हिप टूट गया था जिसके बाद वो लगातार अस्पताल के चक्कर काट रही थीं। 2002 में कार एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें कुछ हद तक लकवा हो गया था जिसकी वजह से वो व्हीलचेयर पर रहती थीं और 2005 में उन्हें स्ट्रोक आया। (Image Source: AP)
-
जनवरी 2011 में उनका लेफ्ट लेग गैंगरीन की वजह से काटकर फेंक दिया गया और दूसरे पैर पर भी ऐसा ही खतरा मंडरा रहा था। (Image Source: AP)
-
गबोर पेरिस हिल्टन की दादी हैं। 1940 में ब्यूटी क्वीन बनीं गबोर एक मिलेनियर की पत्नी भी थीं। उन्होंने अपनी जिंदगी में 9 शादियां की। (Image Source: AP)
-
अपनी पोती पेरिस हिल्टन की तरह ही गबोर भी अपने दौर की सेलिब्रिटी थीं। वर्ष 1993 में उन्होंने अपनी आत्मकथा वन लाइफटाइम इज नॉट इनफ लिखी जिसमें उन्होंने अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं को बताया था। (Image Source: AP)