-
हल्क होगन ने गावकेर मीडिया के खिलाफ मुकदमा जीत लिया है। कोर्ट ने गावकेर मीडिया को आदेश दिया है कि 11.5 करोड़ यूएस डॉलर का होगन को भुगतान किया जाए। इसमें 5.5 करोड़ यूएस डॉलर आर्थिक नुकसान और 6 करोड़ यूएस डॉलर मानसिक परेशानी के लिए दिए जाने का आदेश दिया है। इस मीडिया ग्रुप ने उनकी एक सेक्स टेप प्रकाशित की थी, जिसमें उन्हें अपने दोस्त की बीवी के साथ सेक्स करते हुए दिखाया गया था। होगन ने 10 करोड़ डॉलर की मांग की थी। हम आपको बताने जा रहे हैं हल्क होगन के अलावा अन्य सेलिब्रेटीज के बारे में जो सेक्स टेप मामले में फंस चुके हैं।
-
अश्मित पटेल और रिया सेन का सेक्स टेप साल 2005 में सामने आया था। यह सेक्स टेप का मामला बॉलीवुड में काफी चर्चा में रहा। 90 सैकेंड का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। पटेल ने एक टीवी चैनल पर यह स्वीकारा था कि वीडियो में जो एक्ट्रेस है, वह रिया ही थीं। वहीं रिया ने वीडियो में होने से इनकार किया।
-
दुनिया की सक्सेस सेलिब्रेटीज पेरिस हिल्टन-रिक सालोमोन के सेक्स टेप ने काफी तहलका मचाया था। पेरिस और उनके उस वक्त के बॉयफ्रेंड रिक सालोमोन ने खुद का ही सेक्स टेप रिकोर्ड किया था। इसके बाद साल 2004 में इसे इंटरनेट पर डाल दिया गया। (Photo Source: reuters)
-
किम कार्दशियन और उनके बॉयफ्रेंड रहे रे जे का 39 मिनट सेक्स टेप साल 2007 में सामने आया था। इन्होंने इस वीडियो के राइट्स बेच दिए थे, जिससे इन्हें 30 लाख पाउंड मिले थे। आज किम दुनिया की टॉप सेलिब्रेटी बन गई हैं।
-
पमेला एंडरसन और उनके पूर्व पति टॉमी ली के हनीमून के दौरान 1995 में सेक्स टेप रिकोर्ड किया गया था। उसके बाद उनके घर से यह टेप चुरा लिया गया और इंटरनेट पर डाल दिया गया था। पाम ने इसके बाद वीडियो डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। दोनों ने बाद में आपसी सहमति से समझौता कर लिया। (Photo Source: Reuters)
-
केटी प्राइस और डेन बॉवर्स का सेक्स टेप भी सामने आया था। यह सेक्स उस फ्लैट में फिल्माया गया था, जिसमें वे 1999 में रह रहे थे।