-
The story of Hrithik Roshan and Rakesh Roshan house : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रौशन और उनके पिता एक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रौशन के पास भले ही आज मुंबई के पॉश इलाके में अपना करोड़ों का बंगला हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब इन सितारों को मकान मालिक ने घर का किराया न देने के कारण घर से निकाल दिया था। घर से निकाले जाने पर ऋतिक के नाना ने उन्हें सहारा दिया था। ऋतिक और उनकी बहन उस समय छोटे थे, लेकिन ऋतिक को ये प्रकरण आज भी याद है। एक इंटरव्यू में ऋतिक ने इस किस्से को बयां किया था। (Photo: hrithikroshan/Instagram)
-
ऋतिक रौशन जुहू के आलीशान अपार्टमेंट ''पालाजो'' बिल्डिंग में रहते हैं, लेकिन एक बार उनके परिवार को घर का किराया न होने के कारण निकाल दिया गया था। बात उन दिनों की है जब राकेश रौशन फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे।(Photo: hrithikroshan/Instagram)
-
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक ने बताया था कि लोगों को लगता है कि उनका बचपन हमेशा ऐशो आराम में गुजरा है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने अपने माता-पिता के साथ संघर्ष किया है।(Photo: hrithikroshan/Instagram)
-
ऋतिक ने इस इंटरव्यू में बताया था कि वे अपने परिवार के साथ एयरइंडिया के लोटसे बिल्डिंग में किराए पर रहते थे। एक दिन उन्होंने देखा कि उनकी मम्मी अचानक से घर के सामान पैक करने लगी हैं। (Photo: hrithikroshan/Instagram)
-
ऋतिक ने बताया था कि दस हजार रुपये घर का किराया न दे पाने के कारण मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए बोल दिया था। उस वक्त ऋतिक और उनकी बहन काफी छोटे थे। (Photo: hrithikroshan/Instagram)
-
घर से निकाले जाने के बाद ऋतिक बताते हैं कि वे अपनी बहन और मां के साथ अपने नाना के घर चले गए थे, लेकिन उनके पापा राकेश रौशन ने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया औश्र वह अपने भाई के घर चले गए। (Photo: hrithikroshan/Instagram)
-
ऋतिक रौशन ने बताया था कि उनके नाना का घर जुहू में था और वह महल से कम नही था। अपने नाना के यहां कुछ महीने रहने के बाद उनके पापा आए और परिवार को नए घर में ले गए। (Photo: hrithikroshan/Instagram)
-
उस वक्त राकेश रौशन ने इलेवेंथ रोड पर एक फ्लैट लिया था, लेकिन जब वे घर गए तो वहां फर्नीचर तक नहीं था। बिना पंखे के उनका परिवार कई रात फर्श पर भी सोया था। एक चादर के अलावा घर में कुछ नहीं था। हालांकि, इसके बाद धीरे-धीरे राकेश रौशन ने बॉलीवुड में अपना पैर जमाना शुरू कर दिया था और उनके घर के हालात बेहतर होते चले गए थे। (Photo: hrithikroshan/Instagram)