-
बरसात आने वाली है। इस मौसम में त्वचा और बालों की देखभाल बड़ी चुनौती है। हम कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें आजमा कर इस चुनौती से आसानी से निपटा जा सकता है।
-
मानसून में फंगस से बचना बेहद जरूरी है। इससे बचने का आसान उपाय है नियमित स्नान करना और साफ तौलिये का इस्तेमाल करना। (Photo Source: Thinkstock Images)
-
प्रतीकात्मक चित्र
-
ज्यादा मेकअप न करें। इससे जहां तक हो सके बचें। घर से बाहर जब भी निकलें सनस्क्रीन लोशन लगा कर। आसमान में बादल हो, फिर भी।
-
Feet Skin care tips: तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर (Source: Agencies)
-
बालों की देखभाल भी जरूरी है। बरसात में बाल टूटने लगते हैं। बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए उनका पोषण जरूरी है। उमस के चलते बाल चिपचिपे हो जाते हैं। इसलिए पर्याप्त मात्रा में अच्छा शैम्पू लगाएं। गीले बाल बांधें नहीं। ऐसा करने से बालों की जड़ों में फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है। (Photo Source: Thinkstock Images)
-
खानपान का खास ध्यान भी रखना जरूरी है। विटामिन ई से भरपूर खाना लें। यह न केवल त्वचा की चमक, बल्कि बालों की दमक बनाए रखने के लिए भी जरूरी है। (Photo Source: Thinkstock Images)