-
इसमें कोई शक नहीं कि बाजार में रिलायंस जियो 4जी सिम आने के बाद से काफी हलचल है। जियो वेलकम ऑफर के तहत 31 दिसंबर तक के लिए सभी सेवाएं मुफ्त में दी जा रही हैं। जियो यूजर्स साल के अंत तक अनलिमिटेड एचडी वाइस कॉल्स, मैसेजिंग, वीडियो कॉल्स, अनलिमिटेड 4जी डाटा और जियो ऐप्स का लाभ ले सकते हैं। यही वजह है कि कई टेलिकॉम कंपनियों के ग्राहक रिलायंस जियो की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन देखने में आ रहा है कि धीरे-धीरे जियो के 4जी नेट की स्पीड घटती जा रही है। अगर आप बिना रुकावट के तेज स्पीड नेट चाहते हैं तो इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Photo: Jansatta)
-
Booster Apps: फोन में स्पीड बूस्टर ऐप डालकर रखें। ऐसी कोई भी ऐप गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे रिलायंस जियो की 4जी स्पीड बढ़ जाएगी।
-
Background Data : अगर फोन में लगातार बैकग्राउंड डेटा चलता रहता है तो डेटा की स्पीड पर फर्क पड़ता है। इसलिए बैकग्राउंड डेटा इस्तेमाल करने वाली ऐप्स को रोकना ही बेहतर होगा। इसके लिए आप सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं या फिर गूगल प्ले से कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
-
Clear Cache: जब भी आपको लगे की आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 4जी इंटरनेट की स्पीड कम हो रही तो तो फोन की cache मैमोरी क्लियर कर लें। चूंकि फोन की कैशे मेमोरी फुल हो जाने से आपका फोन तो स्लो हो ही जाता है, इंटरनेट स्पीड भी घट जाती है।
-
Useless Apps: जियो सिम खरीदने से लेकर इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको MyJio ऐप डाउनलोड कराई जाती है। इसके अंदर ही जियो टीवी, सिनेमा, म्यूजिक, क्लाउट जैसी जियो की ढेर सारी अन्य ऐप्स का संग्रह है। कई यूजर्स इन्हें भी डाउनलोड कर बैठते हैं। सिर्फ जियो ऐप ही नहीं, फोन में मौजूद सभी अनावश्यक ऐप को फोन से हटा देना ही बेहतर होगा।
-
Internet Browser: अगर ब्राउजिंग करते समय आपको स्पीड अच्छी नहीं मिल रही तो सिर्फ टेक्ट्स पढ़ना बेहतर होगा। इसके लिए आप ब्राउजर सेटिंग में जाकर text mode ऑन कर सकते हैं। इससे इमेज दिखनी बंद हो जाएंगी और तेजी से टेक्सट खुल पाएगा। या फिर Chrome जैसे ब्राउजर में Data Saver जैसे मोड भी दिए गए हैं, जिन्हें ओन करने पर पेज कंप्रेस होकर खुलता है और कम डेटा खर्च होता है।