-
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें ये बताया है कि दुनिया के किस देशों के लोग पूरे साल में सबसे अधिक बीयर पीते हैं। ये किरिन बीयर यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार देश, सेस्के नोविनी और अन्य राष्ट्रीय स्रोतों द्वारा वैश्विक बीयर खपत के आधार पर है। (Photo: Pexels)
-
1- चेकिया: पूरी दुनिया में सालभर में सबसे अधिक चेकिया में बीयर पी जाती है। यहां पर साल भर में एक व्यक्ति 128 लीटर बीयर पी जाता है। (Photo: Pexels)
-
2- ऑस्ट्रिया: इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रिया है जहां पर साल भर में एक व्यक्ति 107.8 लीटर बीयर पी जाता है। (Photo: Pexels)
-
3- रोमानिया: 100.3 लीटर (Photo: Pexels)
-
4- जर्मनी: 99.8 लीटर (Photo: Pexels) इन 11 बीयर ब्रांड के मालिक हैं डैनी डेन्जोंगपा, जानें कितने में बिकती है
-
5- पोलैंड: 97.7 लीटर (Photo: Pexels)
-
6- नामीबिया: 95.5 लीटर (Photo: Pexels)
-
7- आयरलैंड: 92.9 लीटर (Photo: Pexels)
-
8- स्पेन: 88.8- लीटर (Photo: Pexels) रेस्टोरेंट शराब के साथ फ्री में क्यों देते हैं मूंगफली, आप भी नहीं जानते होंगे वजह
-
9- क्रोएशिया: 85.5 लीटर (Photo: Pexels)
-
10- लातविया: 81.4 लीटर (Photo: Pexels)
-
इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल एक व्यक्ति 2 लीटर बीयर पी जाता है। (Photo: Pexels)
-
डिस्क्लेमर: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है। जनसत्ता किसी भी तरह के शराब और अन्य नशीले पदार्थों को प्रमोट नहीं करता है (Photo: Pexels) भारत में कितने की बिकती है संजय दत्त की स्कॉच?
-
(Photo: World of Statistics/X)