-
क्या आपने कभी सोचा है कि अगर इंसान जिंदगीभर बाल न कटवाए तो उसके बाल कितने लंबे हो सकते हैं? क्या वे जमीन तक पहुंच जाएंगे, या मीटरों तक बढ़ सकते हैं? जवाब उतना आसान नहीं है, जितना लोग सोचते हैं। दरअसल, बालों की ग्रोथ एक निश्चित सीमा तक ही होती है और फिर यह अपने आप रुक जाती है। चलिए हम आपको बालों की ग्रोथ और इससे जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स के बारे में बताते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
बाल कितनी तेजी से बढ़ते हैं?
औसतन एक इंसान के बाल हर महीने लगभग 1 सेंटीमीटर से 1.5 सेंटीमीटर तक बढ़ते हैं। यानी सालभर में लगभग 6 इंच (15 सेंटीमीटर)। हालांकि यह ग्रोथ हर व्यक्ति में अलग होती है और इसमें उम्र, जेनेटिक्स, हेल्थ, हार्मोनल संतुलन और डाइट की अहम भूमिका होती है। (Photo Source: Pexels) -
जिंदगीभर न कटवाने पर कितने लंबे होंगे बाल?
बालों की लंबाई सीमित होती है। बालों के रोम (फॉलिकल) का एक निश्चित ग्रोथ साइकल होता है। औसतन बालों का एनाजेन फेज (ग्रोथ फेज) 2 से 6 साल तक चलता है। यानी कोई भी बाल लगातार इतने साल तक ही बढ़ सकता है। इसके बाद वह गिर जाता है और नया बाल उसकी जगह ले लेता है। (Photo Source: Pexels) -
इसी वजह से, सामान्य रूप से बालों की अधिकतम लंबाई 2.5 से 3 फीट (70 से 90 सेंटीमीटर) तक हो सकती है। कुछ लोगों में जेनेटिक वजहों से यह और लंबा भी हो सकता है, लेकिन कई मीटर लंबे बाल होना बेहद दुर्लभ है। (Photo Source: Pexels)
-
बालों की ग्रोथ के तीन चरण
एनाजेन फेज (Anagen Phase):
यह ग्रोथ फेज होता है, जो 2 से 6 साल तक चलता है। इसी दौरान बाल बढ़ते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: बालों में नैचुरल शाइन लाने के लिए अपनाएं ये 5 देसी तरीके) -
कैटाजेन फेज (Catagen Phase):
यह ट्रांजिशन फेज है, जिसमें बालों की ग्रोथ रुक जाती है। इसकी अवधि लगभग 2 से 3 हफ्ते होती है। (Photo Source: Pexels) -
टेलोजेन फेज (Telogen Phase):
यह रेस्टिंग फेज है। इसमें बाल कुछ महीनों तक रहते हैं और फिर गिर जाते हैं, ताकि नए बाल उग सकें। (Photo Source: Pexels) -
अगर बाल न कटवाएं तो क्या होगा?
बाल एक समय पर जाकर बढ़ना बंद कर देंगे। बालों के सिरे कमजोर और डैमेज हो सकते हैं, जिनसे स्प्लिट एंड्स बनते हैं। बिना कटवाए बाल धीरे-धीरे टूटने और झड़ने लगते हैं, जिससे ऐसा लगेगा कि लंबाई वहीं की वहीं रुक गई है। लंबे समय तक न कटवाने से बाल फ्रिजी, रूखे और बेजान भी दिख सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
दुनिया में सबसे लंबे बाल
दुनिया के कई लोग अपने असाधारण लंबे बालों के लिए मशहूर हैं। उदाहरण के तौर पर अशा मंडेला (Asha Mandela) का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। उनके बालों की लंबाई लगभग 19 फीट 6.5 इंच मापी गई थी। 2022 तक उनकी जटाएं 5.96 मीटर से भी ज्यादा लंबी हो चुकी थीं। यह एक बेहद दुर्लभ स्थिति है, जो खासतौर पर जेनेटिक्स और देखभाल पर निर्भर करती है। (Photo Source: @ashaamandela/instagram) -
लंबा और हेल्दी बाल पाने के लिए क्या करें?
हर 6 से 8 हफ्तों में हल्की ट्रिमिंग करवाएं ताकि स्प्लिट एंड्स न बनें। संतुलित आहार लें जिसमें प्रोटीन, आयरन, बायोटिन, विटामिन A, B,C, D, E और ओमेगा-3 फैटी एसिड शामिल हों। बालों पर हीट टूल्स (हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर, कर्लर) का कम इस्तेमाल करें। साटन पिलो कवर का इस्तेमाल करें ताकि रगड़ से बाल कम टूटें। हेयर ऑयलिंग और डीप कंडीशनिंग से बालों को पोषण दें और खुद को हाइड्रेटेड रखें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, इस पत्ती के पानी से करें बालों की देखभाल, हो जाएंगे लंबे और घने)