बालों में नैचुरल शाइन लाने के लिए अपनाएं ये 5 देसी तरीके

Jul 21, 2025, 01:51 PM
Photo Credit : ( Unsplash )

हर कोई चाहता है कि उसके बाल हेल्दी, सिल्की और शाइनी दिखें। लेकिन महंगे प्रोडक्ट्स और केमिकल ट्रीटमेंट्स से बालों को नुकसान पहुंच सकता है।

Photo Credit : ( Unsplash )

ऐसे में देसी नुस्खे एक बेहतरीन विकल्प हैं, जो बालों की प्राकृतिक चमक को बढ़ाने में मदद करते हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

Photo Credit : ( Unsplash )

आइए जानते हैं ऐसे 5 आसान और असरदार घरेलू उपाय जो आपके बालों में नैचुरल शाइन ला सकते हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

आंवला का जादू

आंवला बालों के लिए अमृत समान माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और उन्हें चमकदार बनाते हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

कैसे इस्तेमाल करें:

सूखे आंवला पाउडर को दही में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं। 30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।

Photo Credit : ( Unsplash )

नारियल तेल और नींबू का मिश्रण

नारियल तेल बालों को डीप कंडीशन करता है और नींबू डैंड्रफ हटाकर बालों में निखार लाता है।

Photo Credit : ( Unsplash )

कैसे इस्तेमाल करें:

2 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और हल्का गुनगुना करके बालों की जड़ों में मसाज करें। 1 घंटे बाद बाल धो लें।

Photo Credit : ( Unsplash )

अंडा और दही का हेयर मास्क

अंडे में प्रोटीन और दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है।

Photo Credit : ( Unsplash )

कैसे इस्तेमाल करें:

1 अंडा और 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे बालों में लगाकर 30 मिनट रखें और फिर शैम्पू से धो लें। महीने में 2 बार इस मास्क का प्रयोग करें।

Photo Credit : ( Unsplash )

मेथी दाना और दही का पैक

मेथी बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करता है।

Photo Credit : ( Unsplash )

कैसे इस्तेमाल करें:

रातभर पानी में भिगोई हुई मेथी को पीसकर दही में मिलाएं। इस पेस्ट को बालों में लगाकर 45 मिनट रखें और फिर धो लें। नियमित उपयोग से बालों में चमक और मजबूती दोनों आएगी।

Photo Credit : ( Unsplash )

एलोवेरा जेल का कमाल

एलोवेरा में मौजूद एंजाइम्स और नमी बालों को हाइड्रेट रखते हैं और शाइन बढ़ाते हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

कैसे इस्तेमाल करें:

ताजा एलोवेरा जेल निकालकर बालों में 20 से 30 मिनट लगाएं और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

Photo Credit : ( Unsplash )