-
कुमार विश्वास ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की बड़े धूमधाम से शादी की। अग्रता की शादी पवित्र खंडेलवाल से हुई थी। (Photo: Agrata Sharmma/Insta)
-
पवित्र खंडेलवाल पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और उनका डेयरी प्रोडक्ट का व्यापार है। (Photo: Agrata Sharmma/Insta)
-
पवित्र खंडेलवाल बेहद ही खास तरीका के दूध का बिजनेस करते हैं। आइए जानते हैं कितने रुपये लीटर है उनका ये दूध: (Photo: Agrata Sharmma/Insta)
-
पवित्र खंडेलवाल के कंपनी का नाम ‘ऑल्ट फूड्स’ है जिसके वो सह संस्थापक और सीएफओ हैं। (Photo: Agrata Sharmma/Insta)
-
ऑल्ट वेबसाइट के अनुसार लैक्टोज और ग्लूटेन फ्री प्लांट बेस्ड दूध का कीमत 285 रुपये लीटर है। (Photo: Agrata Sharmma/Insta) कुमार विश्वास ने बताया नरेंद्र मोदी को हराना क्यों है असंभव? विपक्ष के पास कौन से हथियार नहीं हैं
-
इसी तरह लेक्टोज फ्री बादाम के दूध की कीमत भी 285 रुपये लीटर है। (Photo: Pexels)
-
वहीं, ऑल्ट के प्लांट-बेस्ड ओट चॉकलेट ड्रिंक की कीमत 450 रुपये है। हालांकि, ये इसके 200 एमएल के 6 बोतल की कीमत है। (Photo: Pexels)
-
200 एमएल के एक प्लांट-बेस्ड ओट चॉकलेट ड्रिंक की कीमत 75 रुपये है। (Photo: Pexels)
-
पवित्र खंडेलवाल की कंपनी चॉकलेट भी बनाती है। इसके 70% डार्क चॉकलेट विद सी सॉल्ट (कॉम्बो पैक) की कीमत 499 रुपये है जिसमें चार चॉकलेट मिलते हैं। (Photo: Pexels) कुमार विश्वास ने कभी 117 रुपये का भरा था फॉर्म आज 117 करोड़ रुपये वसूल चुके हैं
