-
Wi-Fi आज की डिजिटल दुनिया का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है, जो हमें बिना तारों के इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि Wi-Fi का आविष्कार एक हॉलीवुड एक्ट्रेस द्वारा किया गया था?
-
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 1940 के दशक में अपनी खूबसूरती और हॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को दिल में जगह बनाने वाली ऑस्ट्रियाई-अमेरिकी एक्ट्रेस हेडी लैमर की।
-
‘कॉमरेड एक्स’, ‘अल्जीयर्स’, ‘व्हाइट कार्गो’, ‘द स्ट्रेंज वुमन’, ‘माई फेवरेट स्पाई’ और ‘सैमसन एंड डेलीलाह’ जैसी दमदार फिल्मों में नजर आई हेडी लैमर के बारे में कम ही लोग जानते है कि वह एक इन्वेंटर यानी आविष्कारक भी थीं।
-
खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ हेडी एक मैथमेटिशियन, साइंटिस्ट और इनोवेटर थी। उनके द्वारा आविष्कार की गई टेक्नॉलॉजिस में से एक ने GPS, ब्लूटूथ और Wi-Fi सहित भविष्य की कम्युनिकेशन सिस्टम के लिए महत्वपूर्ण नींव रखी थी।
-
इस एक्ट्रेस ने World War II के दौरान Wi-Fi का आविष्कार किया था। उनका ये आविष्कार इस युद्ध को समाप्त करने में मदद करने के लिए था। हालांकि, नेवी ने युद्ध के दौरान इस नई टेक्नॉलॉजी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।
-
उन्होंने हॉलीवुड संगीतकार जॉर्ज एंथिल के साथ ‘फ्रीक्वेंसी हॉपिंग’ टेक्निक पर काम किया था, जिसे आज वायरलेस कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विकास के रूप में जाना जाता है।
-
लैमर और एंथिल ने 1942 में अपने इस आविष्कार का पेटेंट कराया था, लेकिन इसे सिर्फ 1981 तक ही क्लासिफाइड किया गया। उस समय के दौरान इसका उपयोग केवल मिलिट्री टेक्नोलॉजी जैसे सोनार या सेटेलाइट कम्युनिकेशन में किया जाता था।
-
फ्रीक्वेंसी हॉपिंग के अलावा हेडी लैमर के सबसे प्रसिद्ध आविष्कारों में ट्रैफिक सिग्नल में सुधार, एक डिसोल्वेबल टेबलेट जो कार्बोनेटेड ड्रिंक है, हॉवर्ड ह्यूज के विमानों के लिए विंग डिजाइन में सुधार करना शामिल है।
-
बता दें, Wi-Fi एक वायरलेस टेक्नोलॉजी है जो रेडियो तरंगों का उपयोग करके उपकरणों को बिना इंटरनेट या अन्य नेटवर्क से कनेक्ट करने की अनुमति देती है। Wi-Fi का फुल फॉर्म Wireless Fidelity है।
(AP Photos)
(यह भी पढ़ें: ‘टेस्टेस्टोरॉन हार्मोन’ की वजह से ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट महिला बॉक्सर पर लगे ‘पुरुष’ होने के आरोप, जानिए क्या होता है ये?)
