-

कराटे किड तो आपने देखी होगी। नहीं देखी? अरे वहीं जैकी चैन वाली। जिसमें जैकी चैन एक बच्चे को कुन फू सिखाते हैं। फिल्म में उस बच्चे का किरदार जेडेन स्मिथ ने निभाया था। आपको बता दें जेडेन स्मिथ हॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर विल स्मिथ के बेटे हैं। विल स्मिथ वही हैं जो 'हैनकॉक' और 'मेन इन ब्लैक' जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बहरहाल हम बात कर रहे थे उनके बेटे की जेडेन स्मिथ की। हाल ही में जेडेन अपने एक ट्विट को लेकर ट्रोल हो गए हैं। जेडेन ने अपने इस ट्वीट में हिंदी फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने लिखा, "मैं किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करना चाहता हूं"। बस, इसके बाद ट्विटर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने पर उतारू हो गए। जेडेन के ट्विट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। वहीं कई लोगों ने तो स्पूफ फोटोज भी बना डाले। 'बाहुबली', 'ओम शांति ओम', 'दंगल', 'कभी खुशी कभी गम', 'टाइगर जिंदा है' और न जाने कितनी ही अन्य बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स पर जेडेन की फोटोशॉप तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ट्विटर यूजर्स इन स्पूफ फोटोज को शेयर कर जेडेन को ट्रोल कर रहे हैं। किस तरह की स्पूफ फोटोज शेयर की जा रही हैं, यह आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-