
जिस तरह से फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी दिन का लाखों और करोड़ों रुपए कमाते हैं उसी तरह से टीवी की दुनिया में छाए चाइल्ड एक्ट्रेस दिन की इतना अर्न करते हैं जिनती आपकी और हमारी शायद एक माह की सैलरी भी नहीं होगी। आज हम आपको टीवी की दुनिया के जाने-माने बच्चों की एक दिन की इनकम के बारे में बता रहे हैं। 
ये हैं मोहब्बतें में रुही का किरदार निभा रहीं चाइल्ड एक्ट्रेस रुहानिका धवन एक दिन के 25 हजार रुपय लेती है। इस शो में रुहानिका अहम भूमिका में हैं। 
इश्कबाज में परी की भूमिका निभा रही नन्ही एक्ट्रेस को पर डे के हिसाब से 9000 रुपए मिलते हैं। जो शो के मेंबर्स की गोदी में खेलती है। -
शनिदेव शो भगवान शनि की भूमिका निभाने वाले बाल कलाकार कार्तिकेय मालवीय को दिन के 4000 मिलते हैं।
-
पहरेदार पिया की शो में रतन सिंह का किरदार निभाने वाले बाल कलाकर को दिन के 40000 मिलते हैं।

कसम से में शिविका रिषि बने एक्ट्रेस को दिन के 20000 पर मिलते हैं।