-
कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर बाकी दूसरी एक्ट्रेस के मुकाबले काफी कम एक्टिव रहती हैं। हाल ही वे अपने एक वीडियो और कुछ फोटोज की वजह से चर्चाओं में आई हैं। रोमांटिक फिल्म जब तक है जान, अजब प्रेम की गजब कहानी में एक स्वीट लवर भूमिका के बाद उन्होंने धूम जैसी फिल्मों में एक्शन सीन्स भी दिए हैं। वे अपनी फिल्मों के लिए तरह-तरह के स्किल्स पर वर्क करती रहती हैं। इन दिनों कैटरीना की 'सर्फिंग' करते हुए अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। कैटरीना ने 'मोरक्को' से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो सर्फिंग करती नजर आ रहीं हैं।

बता दें कि कैटरीना के अनुसार इससे पहले कभी उन्होंने सर्फिंग नहीं की थी। 
आपको बता दें कि कैटरीना मोरक्को में सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रही हैं। वे दोनों IIFA के बाद सीधे मोरक्को आ गए। -
फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर कुछ फोटोज और वीडियो पोस्ट किए हैं। इन फोटोज में कैटरीना फाइट करतीं नजर आ रही हैं।

पिछली बार की एक था टाइगर की तरह कैट और सलमान इस फिल्म में इस फिल्म में भी स्टंट करते दिखाई देंगे।