-
इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहाल फिलहाल लाइमालइट से पूरी तरह दूर हैं। सोनल ने अपनी पहली फिल्म के जरिए खूब वाहवाही बटोरी थी। जन्नत के जरिए उनकी खूबसूरती के चर्चे पूरे बॉलीवुड में होते थे। बीते ही दिन सोवम चौहान ने अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने बॉलीवुड में कुछ चंद फिल्में ही की हैं लेकिन अपनी खूबसूरती के चलते सोनल हमेशा ही तस्वीरों के जरिए सुर्खियों में रहती हैं। आगे की स्लाइड में जानिए सोनल के बारे में कुछ अनसुने फैक्ट्स। (All Photos)
-
सोनल चौहान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ताल्लुख रखती हैं। वह इस शहर की शाही राजपूत खानदान की बेटी हैं।
-
सोनल पहली ऐसी भारतीय महिला हैं जिन्हें मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2005 में का अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
-
सोनल का नाम फिल्मों से जरिए भले सुर्खियों में कम आया हो लेकिन लव अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। उनका नाम नील नितिन मुकेश, सिद्धार्थ माल्या से लेकर अरबाज खान के साथ भी जोड़ा गया।
-
बीते साल सोनल का नाम भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी के साथ भी सुनने में आया था। लेकिन फिलहाल उनका क्लोज वन कौन है इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है।
सोनल को फिल्म का ऑफर किसी एक रेस्टोरेंट में मिला था। एक रेस्टोरेंट में सोनल की खूबसूरती को देख डायरेक्टर कुनाल देशमुख ने देखा और एक हफ्ते के अंदर ही अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया था। -
सोनम चौहान ने 'रेनबो', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', 'पहला सितारा', 'थ्रीडी' सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। सोनल ने साऊथ की फिल्मो में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है।
-
इसके अलावा वह हिमेश रेशमिया के एल्बम आपका सुरूर में भी नजर आ चुकी हैं।
