-
स्टार प्लस के सीरियल दहलीज में एक सिंपल सी लड़की का किरदार निभाने वाली त्रिधा चौधरी का बोल्ड रूप सामने आया है। वे इस शो में स्वाधीनताा का किरदार निभा रही हैं। हाल ही त्रिधा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ हॉट फोटोज शेयर किए हैं। त्रिधा सीरियल में भले ही एक साड़ी पहने हुए साधारण लड़की के रूप में नजर आती हों लेकिन रियल लाइफ में वे एक अपोजिट हैं। देखिए तस्वीरें।
-
त्रिधा इन दिनों बाली के बीच पर छुट्टियां मना रहीं हैं।
-
उन्होंने अपनी मस्ती वाले पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है.. My soul is in the Sky..
-
दहलीज से पहले त्रिधा ने कई बंगाली और साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है।
-
हालांकि उन्हें पहचान दहलीज से मिली है।
-
इसके अलावा विक्रम भट्ट की वेब सीरीज स्पॅाटलाइट में भी त्रिधा नजर आ चुकी हैं। इस सीरीज में वे अपने 23 साल बड़े एक्टर एक्टर आरिफ जकारिया के लिपलॉक करते नजर आई थीं।
-
पानी में एंजॉय करतीं त्रिधा।
-
त्रिधा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया काफी पसंद की जा रही हैं।
-
सीरियल देखने वाले ये तस्वीरें देखकर एक मिनट के लिए पहचान भी नहीं पा रहे हैं कि ये वही स्वाधीनता हैं जो एक सीधी बहु के रूप में नजर आती हैं।
-
बहरहाल उनकी अपनी निजी लाइफ है कि न रील।
