-

देओल परिवार देश का चर्चित परिवार है। इस फैमिली से सनी देओल (Sunny Deol) और हेमा मालिनी (Hema Malini) लोकसभा सांसद हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) भी सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा ईशा देओल (Esha Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आइए जानें परिवार के सदस्यों में किसके बीच है कितना साल का अंतर:
-
हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। हेमा पति से 12 साल छोटी हैं। (यह भी पढ़ें: बहन ईशा से कम पढ़-लिखे हैं सनी देओल, जानें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार में कौन है कितना एजुकेटेड )
-
सनी देओल अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी से महज 8 साल छोटे हैं। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी की प्रेग्नेंसी का सुन बेचैन हो गई थीं सास, कुछ ऐसा कर बैठी थीं सनी देओल की दादी )
-
ईशा देओल अपने भाई सनी से 26 साल छोटी हैं। (यह भी पढ़ें: ईशा देओल 40 साल में सिर्फ एक बार गई हैं भाई सनी देओल के घर )
-
सनी देओल के बेटे करण देओल और ईशा के बीच सिर्फ 9 साल का अंतर है। (यह भी पढ़ें: तू सच में सनी देओल का बेटा है क्या- धर्मेंद्र के पोते करण के लिए पिता का नाम बन गया था मुसीबत )
-
बॉबी देओल अपनी सौतेली बहन अहाना देओल से 16 साल बड़े हैं। (यह भी पढ़ें: बॉबी का बोल्ड सीन देख शॉक्ड थे धर्मेंद्र, तकिये संग प्रैक्टिस करती थीं 25 साल छोटी एक्ट्रेस )
-
Photos: Social media