-
Dharmendra Vs Govinda Vs Hema Malini: गोविंदा बॉलीवुड के बड़े एक्टर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अपने करियर में वो कभी सनी देओल (Sunny Deol) के साथ स्क्रीन शेयर नहीं कर पाए। वहीं एक बार सनी देओल की मां हेमा मालिनी को गोविंदा ने ना कह दिया था। पत्नी को परेशान देख धर्मेंद्र ने मसला सुलझाया था। आइए जानें क्या था पूरा मामला:
-
पूरा मामला साल 1990 का है। तब हेमा मालिनी आवारगी नाम की फिल्म डायरेक्ट कर रही थीं। हेमा मालिनी ने पहले इस फिल्म के लिए गोविंदा को साइन किया था। बाद में कहानी में बदलाव हुआ और इसे दो हीरो की फिल्म बना दी गई।
-
हेमा मालिनी ने अनिल कपूर को दूसरे हीरो के तौर पर साइन कर लिया।फिल्म में अनिल कपूर की एंट्री की खबर गोविंदा को नहीं भाई। उन्होंने यह फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया।
-
हेमा मालिनी से उन्होंने डेट्स का बहाना बना कर फिल्म करने में असमर्थता जाहिर की।फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट और हेमा मालिनी, दोनों ने गोविंदा को बहुत मनाया लेकिन वह राजी नहीं हो रहे थे।
-
हेमा मालिनी की इस परेशानी का पता धर्मेंद्र को चला।धर्मेंद्र ने मामले में हस्तक्षेप का मन बना लिया। धर्मेंद्र ने गोविंदा को एक दिन घर बुलाया। धर्मेंद्र ने उन्हें काफी समझाया जिसके बाद गोविंदा फिल्म करने को राजी हो गए।
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की खबरें छपीं कि धर्मेंद्र ने गुस्से में गोविंदा को थप्पड़ मार दिया था। उसके बाद ही गोविंद ने हामी भरी। हालांकि इस बारे में ना तो कभी गोविंदा और ना ही धर्मेंद्र या हेमा मालिनी ने पब्लिकली कुछ कहा।
-
फिल्म बनी, रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
-
बाद में गोविंदा ने इतनी अच्छी फिल्म बनाने के लिए हेमा मालिनी को शुक्रिया तो कहा लेकिन फिर कभी दोबारा उनके साथ काम नहीं किया
-
Photos: Social Media