-
Hema Malini Mother: हेमा मालिनी बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस रहीं। अब वह राजनीति की माहिर खिलाड़ी भी हैं। पिछले दो बार से वह बीजेपी (BJP) के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीतती आ रही हैं। हेमा के सौतेले बेटे सनी देओल (Sunny Deol) भी बीजेपी एमपी हैं। पति धर्मेंद्र (Dharmendra) भी बीजेपी से सांसद रह चुके हैँ। हेमा अपने करियर की सफलता में सबसे बड़ा श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। हेमा की मां जया चक्रवर्ती अपने अंतिम दिनों तक हेमा मालिनी के साथ डट कर खड़ी रहीं।
-
हेमा मालिनी की मां जया जब तक जीवित रहीं, बेटी को असिस्ट करती रहीं। वह हेमा मालिनी के लिए बतौर मैनेजर (अघोषित) भी काम करती थीं। बेटी को सेट पर किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो इसका ध्यान भी जया रखा करती थीं।
-
घर की बात करें तो वह मुंबई में हमेशा हेमा मालिनी के साथ ही रहीं। घर के ड्रॉइंग रूम में कोने वाली कुर्सी जया के लिए ही होती थी। जया चक्रवर्ती जब तक जिदा रहीं उसी कुर्सी पर बैठती थीं। इसी कुर्सी पर बैठ वह हेमा मालिनी के निर्माताओं से मिला करती थीं। बेटी हेमा के लिए जया हमेशा घर की मुखिया रहीं।
-
समय के साथ जया पर उम्र हावी होने लगी। स्वास्थ्य बिगड़ा तो फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से भी उनका मिलना जुलना कम हुआ। बावजूद इसके वह हमेशा ऊपर के कमरे से रोजाना नीचे आतीं और अपनी उसी कोने वाली कुर्सी पर बैठतीं।
-
कुछ समय बाद वह सिर्फ घर के छोटे-मोटे दैनिक काम ही देखतीं। हेमा मालिनी के ऑफिस में काम करने वालों का ध्यान भी रखतीं। इन्हीं सब में वह अपना मन लगातीं।
-
धीरे-धीरे धर्मेंद्र की सास ने इन सब जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर लिया। अब उनके साथ हमेशा एक नर्स रहती जो उनकी देखभाल करती।
-
अंतिम दिनों में हेमा मालिनी का पूरा समय दो कुत्तों के साथ टीवी देखने और सोने में बीतता। 24 जनवरी 2004 को 74 वर्ष की उम्र में हेमा मालिनी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
-
Photos: Social Media