-
शोले (Sholay) फिल्म का नाम बॉलीवुड की सबसे सफल और चर्चित फिल्म के तौर पर लिया जाता है। इस फिल्म ने सफलता के कई रिकॉर्ड ना सिर्फ तोड़े थे बल्कि कई ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए जो आज भी कायम हैं। इस फिल्म ने धर्मेंद्र (Dharmendra), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), हेमा मालिनी (Hema Malini), जया बच्चन (Jaya Bachchan) जैसे कलाकारों को खूब शोहरत दिलवाई। फिल्म से जुड़े कई चर्चित नाम संसद के सदस्य भी हैं या रहे हैं। आइए डालते हैं उन्हीं नामों पर एक नजर:
-
हेमा मालिनी ने शोले में बसंती का यादगार किरदार निभाया था। हेमा मालिनी संसद के दोनों सदनों की सदस्य रही हैं। पहले वह राज्यसभा की सदस्य थीं। बाद में वह लोकसभा की सदस्य चुनी गईं। हेमा मालिनी 2014 और 2019 में लगातार दो बार मथुरा से लोकसभा चुनाव जीत संसद तक पहुंची हैं।
-
हेमा मालिनी के पति और शोले में वीरू की भूमिका निभाने वाले धर्मेंद्र भी लोकसभा सांसद रहे हैं। धर्मेंद्र 13 मई 2005 से 16 मई 2009 तक बीकानेर के सांसद रहे। वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत संसद पहुंचे थे।
-
फिल्म में जय की भूमिका निभाने वाले अमिताभ बच्चन भी लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद से चुनाव जीते थे। अमिताभ 1984 से 1987 तक लोकसभा सांसद थे।
-
अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने फिल्म में राधा नाम की विधवा महिला का किरदार निभाया था। जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं।
-
शोले फिल्म के लेखक थे सलीम और जावेद। सलीम तो राजनीति से दूर रहे लेकिन जावेद अख्तर संसद के उच्च सदन तक पहुंचे थे। जावेद अख्तर साल 2010 से 2016 तक राज्यसभा के सदस्य रहे।
