-
Sunny Deol Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं तो दूसरी हेमा मालिनी (Hema Malini)। सनी देओल औऱ बॉबी देओल (Bobby Deol) प्रकाश कौर के बच्चे हैं। हेमा मालिनी सनी देओल की सौतेली मां (Sunny Deol Step Mother) हैं। दूसरी शादी के बाद सनी अपने पिता के फैसले से खफा तो थे लेकिन उनसे कभी दूर नहीं हुए। सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक बार उनके कारण धर्मेंद्र को करोड़ों का नुकसान हो गया था।
-
सनी देओल ने बताया था कि पूरी बात साल 1999 की है। धर्मेंद्र ने विजेता फिल्म्स के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था।
-
धर्मेंद्र ने तब तय किया कि वह लंदन नाम से एक फिल्म बनाएंगे जिसको डायरेक्ट करेंगी गुरिंदर चड्ढा। फिल्म की स्टारकास्ट सनी देओल, बॉबी देओल औऱ करिश्मा कपूर के तौर पर तय़ हुई।
-
फिल्म की शूटिंग तो शुरू हुई लेकिन कुछ समय बाद ही सनी देओल और गुरिंदर चड्ढा के बीच किसी बात को लेकर तूतू मैंमैं हुई औऱ फिल्म की शूटिंग बंद हो गई।
-
पिता के लाख मनाने के बाद भी सनी गुरिंदर के साथ काम करने को तैयार नहीं हुए। सनी ने फैसला किया कि फिल्म को वो खुद डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने करिश्मा कपूर को हटाकर फिल्म में उर्मिला मातोंडकर को ले लिया।
-
फिल्म का नाम लंदन से बदलकर सनी ने दिल्ली रख दिया। फिल्म 60 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई।
-
रिलीज होने के बाद फिल्म फ्लॉप साबित हुई औऱ महज 21 करोड़ का ही कारोबार कर पाई। फिल्म फ्लॉप होने से धर्मेंद्र को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।
-
सनी देओल ने बताया कि उनके फैसले से जब पिता को इतना बड़ा नुकसान हुआ तो उन्हें खूब पछतावा हुआ।
-
उस दिन से सनी देओल ने तय किया कि अब से पिता के फैसले के विपरीत जाकर वह कोई भी काम नहीं करेंगे।
-
सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया
