-
Hema Malini: हेमा मालिनी देश का चर्चित चेहरा हैं। बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से करोड़ों लोगों को अपना फैन बनाने वाली हेमा अब राजनेता बन चुकी हैँ। पति धर्मेंद्र (Dharmendra) भी सांसद थे। बेटे सनी देओल (Sunny Deol) मौजूदा वक्त में सांसद थे। हेमा मालिनी देश के सबसे अमीर लोकसभा सांसदों में शुमार हैं। उनके पास करीब 250 करोड़ रुपए की संपत्ति है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनके घर में लग्जरी के नाम पर सिर्फ एक रेडियो हुआ करता था:
-
हेमा मालिनी का जन्म तमिलनाडु के अयंगर ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता शिक्षक और मां गृहणी थी। एक्ट्रेस बनने से पहले हेमा मालिनी कई सालों तक दिल्ली में परिवार संग रहीं। हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी हेमा ‘मालिनी: एक अनकही कहानी’ में अपने पुराने दिनों के बारे में कई बातें शेयर की हैं।
-
हेमा मालिनी ने बताया है कि आज भले उनकी बेटियों के पास ऐश-ओ-आराम की सारी चीजें मौजूद हैं लेकिन जब वह खुद छोटी थीं तब उनके पास लग्जरी के नाम पर सिर्फ एक रेडियो था। यही रेडियो पूरे परिवार के मनोरंजन का साधन हुआ करता था।
-
हेमा मालिनी ने बताया था कि उनके घर में ना तो कोई गाड़ी थी और ना ही टीवी, फ्रिज या एसी। वह साइकिल से स्कूल जाया करतीं। साइकिल खराब रहने की स्थिति में उन्हें बस स्टॉप तक का लंबा सफर पैदल ही तय करना पड़ता था।
-
हेमा मालिनी बताती हैं कि जब भी घर से स्टेशन जाना होता तब उनके पिता दो तांगा बुलाते।एक पर सामान रखाता औऱ दूसरे पर परिवार के लोग बैठते। ट्रेन ता सफर भी बिना रिजर्वेशन के होता था।
-
हेमा ने किताब में बताया है कि जब वो लोग ट्रेन से कहीं सफर करते तो अपने साथ अपनी चादरें जरूर ले जाते। ट्रेन में घुसते ही चादरों से सीट छेक ली जाती और फिर उसपर परिवार बैठता था।
-
आज हेमा मालिनी के पास किसी चीज की कमी नहीं है। उनके पास ढाई अरब की संपत्ति है। दोनों बेटियां अच्छे घरों में ब्याही गई हैं। सब कुछ सही है। लेकिन आज भी वह अपने पुराने दिनों को याद कर काफी रोमांचित हो उठती हैं।
-
Photos: Hema Malini Facebook