-
Hema Malini Esha Deol: धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। हेमा मालिनी उनकी दूसरी पत्नी हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं- ईशा और आहना। सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife) के बेटे हैं। बेटी ईशा की शादी में धर्मेंद्र रोते दिखे थे वहीं हेमा मालिनी की आंखों से एक भी आंसू नहीं निकले थे। आइए जानते हैं क्यों:
-
कुछ समय पहले सोनी टीवी के रियालिटी शो इंडियन आइडल 12 में हेमा मालिनी बतौर गेस्ट पहुंची थीं। इस शो में ईशा ने हेमा मालिनी और अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। (यह भी पढ़ें: बहन ईशा से कम पढ़-लिखे हैं सनी देओल, जानें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार में कौन है कितना एजुकेटेड )
-
ईशा ने बताया कि जब उनकी विदाई हो रही थी तब पापा धर्मेंद्र खूब रोए थे। उनके आंसू रुक ही नहीं रहे थे। लेकिन मां हेमा मालिनी ने खुद को कंट्रोल किये रखा। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, भगवान से रोज मांगती थीं दुआ )
-
बकौल ईशा हेमा मालिनी के लिए वह बहुत इमोशनल घड़ी थी औऱ वह खुद को मजबूत बनाए ऱखना चाहती थीं। खुद को मजबूत दिखाने के चक्कर में ही हेमा मालिनी ने अपनी आंखों में पानी नहीं आने दिया था। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका )
-
जब तक ईशा घर से विदा नहीं हो गईं हेमा मालिनी की आंखों से एक आंसू भी नहीं निकला। लेकिन अगले दिन जब ईशा ने हेमा मालिनी को फोन किया तो वह खुद को रोक नहीं पाईं। (यह भी पढ़ें: दो-दो शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने लगा दी थी क्लास )
-
हेमा मालिनी फोन पर ईशा की आवाज सुन फूट-फूट कर रोने लगीं। शो में ईशा ने जब इस वाकये की याद दिलाई तो हेमा एक बार फिर से इमोशनल हो गईं और उनकरे आंसू छलक पड़े। (यह भी पढ़ें: 13 साल छोटी हैं धर्मेंद्र से हेमा मालिनी, इन 8 एक्टर्स में से कुछ तो पत्नी से 29 साल तक हैं बड़े )
-
बता दें की ईशा देओल की शादी बिजनेसमैन भरत तख्तानी संग हुई है। दोनों की शादी साल 2012 में हुई थी। (यह भी पढ़ें: सनी देओल संग हिट रही थी जोड़ी, इन 6 एक्ट्रेसेज में कुछ का हुआ तलाक तो कोई रह गया कुंवारा )
-
Photos: Social Media