-
Esha Deol Dharmendra Hema Malini: धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife) हैं तो वहीं दूसरी पत्नी अभिनेत्री हेमा मालिनी हैं। सनी देओल (Sunny Deol) पहली पत्नी से बेटे हैं तो वहीं ईशा देओल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं। एक बार ईशा देओल मां को अपने पास से गायब देख फूट-फूट कर रोने लगी थीं। धर्मेंद्र ने जिस तरह से बेटी को चुप कराया वह देख हेमा मालिनी भी हैरान रह गई थीं।
-
ईशा अपने पिता धर्मेंद्र के बहुत क्लोज हैं। धर्मेंद्र भी अपनी बेटी पर जान छिड़कते हैं। ईशा देओल ने फादर्स डे के मौके पर धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। (यह भी पढ़ें: बहन ईशा से कम पढ़-लिखे हैं सनी देओल, जानें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार में कौन है कितना एजुकेटेड )
-
ईशा ने बताया था कि जब वह करीब 5 साल की थीं तब एक बार पापा और मां हेमा मालिनी के साथ विदेश में छुट्टियां मनाने गए थे। रात में तीनों सोए तो एक साथ लेकिन जब सुबह ईशा की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि कमरे में उनकी मां नहीं हैं। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, भगवान से रोज मांगती थीं दुआ )
दरअसल हेमा मालिनी सुबह-सुबह कुछ शॉपिंग करने निकल गई थीं। मां को अपने पास से गायब देख ईशा जोर-जोर से रोने लगीं। (यह भी पढ़ें: जब शादी के अगले दिन धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का आया फोन, फूट-फूट कर रो पड़ी थीं हेमा मालिनी ) धर्मेंद्र ने उन्हें चुप कराने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह रोए जा रही थीं। फिर किसी तरह से धर्मेंद्र ने उन्हें नहाने के लिए तैयार किया। (यह भी पढ़ें: 26 साल छोटी हैं ईशा देओल अपने भाई से, 40 साल में सिर्फ एक बार गई हैं सनी देओल के घर ) -
ईशा देओल जब बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती थीं तो उनके पिता धर्मेंद्र इसके पक्ष में नहीं थे, लेकिन अपनी जिद के आगे वह पिता को मना ली थीं।( प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका )
-
हेमा मालिनी जब शॉपिंग करके लौटीं तो बेटी और पिता को देख हैरान थीं। हेमा मालिनी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये सब उनके पति धर्मेंद्र ने किया है। (यह भी पढ़ें: सनी देओल संग हिट रही थी जोड़ी, इन 6 एक्ट्रेसेज में कुछ का हुआ तलाक तो कोई रह गया कुंवारा )