-
Hema Malini: हेमा मालिनी बीजेपी की लोकसभा सांसद हैं। वह राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं। राजनीति में आने से पहले हेमा मालिनी एक बेमिसाल कलाकार थीं। उनके पति धर्मेंद्र (Dharmendra), बेटी ईशा (Esha Deol) औऱ दोनों सौतेल ेबेटे बॉबी (Bobby Deol) और सनी देओल (Sunny Deol) भी एक्टर रहे हैं। हेमा पहली बार साल 2003 में सांसद बनी थीं। तब उन्होंने एक खास दिन को अपना शपथ ग्हण किया था।
-
हेमा मालिनी ने भावना सौमैया की किताब हेमा मालिनी: एक अनकही कहानी में बताया है कि साल 2003 में जब वह एक डांस शो के लिए अमेरिका जा रही थीं तब उनके नाम का चयन राज्यसभा के लिए किया गया था।
-
हेमा मालिनी संसद जाने के लिए काफी एक्साइटेड थीं। हेमा मालिनी को शपथग्रहण के लिए दो दिन में से कोई चुनना था। हेमा ने 16 अक्टूबर 2003 की तारीख चुनी।
-
दरअसल इस तारीख को हेमा मालिनी की मां काफी शुभ मानती थीं। इसी तारीख को हेमा मालिनी का जन्म हुआ था। हेमा की मां जया के लिए उनके जीवन में हेमा के जन्म से ज्यादा शुभ और भी कोई दूसरा मौका नहीं रहा।
-
अपनी बेटी के लिए हर साल उनकी मां इस तारीख पर घर में पूजा और हवन करवाती रही हैं। 16 अक्टूबर को भी सुबह पूजा-पाठ होने के बाद ही हेमा मालिनी दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने निकलीं।
-
हेमा एयरपोर्ट पर तो समय से पहुंच गईं लेकिन उनकी फ्लाइट देर हो गई। तब भी किसी तरह वह आनन फानन में संसद पहुंचीं और बतौर राज्यसभा सांसद उन्होंने अपना शपथ ग्रहण पूरा किया।
-
उसके बाद हेमा 2011 में दोबारा राज्यसभा के लिए चुनी गईं। फिर 2014 और 2019 में लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं।
-
Photos: PTI and Social Media
