-
Hema Malini Mother: बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री और बीजेपी (BJP) सांसद हेमा मालिनी हमेशा अपनी मां के बेहद करीब रहीं। हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती अपने अंतिम दिनों तक उनके साथ ही रहीं। जया अपने दामाद धर्मेंद्र (Dharmendra) पर आंख मूंद कर विश्वास करती थीं। हेमा मालिनी के जन्म से पहले जब जया प्रेग्नेंट थीं तब उन्हें ना चाहते हुए भी पति से 4 महीनों के लिए अलग होना पड़ा था। आइए जानते हैं पूरा मामला:
-
दरअसल पूरा मामला साल 1948 में अगस्त महीने का है। तब हेमा मालिनी की मां जया प्रेग्नेंट थीं। उनका सातवां महीना चल रहा था। गर्भ में हेमा थीं।
-
हेमा मालिनी से पहले उनके दो भाई थे। एक हेमा से 4 साल बड़े हैं तो दूसरे 2 साल। हेमा के पिता वीसीआर चक्रवर्ती तब दिल्ली में सरकारी नौकरी किया करते थे।
-
हेमा मालिनी के दोनों भाइयों का जन्म उनकी नानी के घर पर हुआ था। दरअसल वहां जया की देखभाल अच्छे से हो जाती थी इसलिए हेमा के पिता उनकी मां को प्रेग्नेंसी में मायके भेज दिया करते थे।
-
जब हेमा मालिनी जया के पेट में थीं तब भी ऐसा ही हुआ। भावना सोमैया की किताब ‘हेमा मालिनी: एक अनकही कहानी’ में हेमा मालिनी के हवाले से बताया गया है कि उस वक्त उनकी मां बिल्कुल भी दिल्ली से बाहर नहीं जाना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने कई बार कार्यक्रम टाला भी।
-
जया चक्रवर्ती को प्रेग्नेंसी के इस हाल में पति से दूर जाने में अजीब सा डर लग रहा था। लेकिन हालातों की मजबूरी के कारण उन्हें जाना पड़ रहा था। उनके साथ उनके दोनों बेटे भी थे। एक की उम्र तब 4 साल थी और दूसरे की 2 साल।
-
जया चक्रवर्ती जब ट्रेन में बैठीं तो जैसे ही गाड़ी ने सीटी दी वैसे ही उनके आंसू निकल पड़े। खुद को संभालते हुए उन्होंने पति को अलविदा कहा। पत्नी की हालत ने हेमा मालिनी के पिता को भी दुखी कर दिया था।
-
आखिरकार जया पति से दूर तमिलनाडु अपने मायके पहुंचीं औऱ वहीं पर 16 अक्टूबर की रात में उन्होंने हेमा मालिनी को जन्म दिया।
-
Photos: Social Media