-
HBSE 12th Result 2017 Update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) गुरुवार को 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया गया। बोर्ड के चेयरपर्सन जगबीर सिंह ने मीडिया को बताया 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।
-
HBSE 12th Result 2017 Update: परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से नतीजे घोषित होने के बाद वेबसाइट पर सर्वर से जुड़ी दिक्कत आ सकती है, इसलिए कुछ समय बाद परीक्षा के नतीजे जारी कर लें। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुई थीं, जिसमें 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल करवाई गई थी।
-
HBSE 12th Result 2017 Update: रेग्यूलर और प्राइवेट मिलाकर कुल 7,51,766 छात्रों ने हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। पिछले साल 12वीं क्लास का रिजल्ट 62.40 फीसदी रहा था। जिसमें से 70.77 प्रतिशत छात्राएं और 55.79 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
-
HBSE 12th Result 2017 Update: परीक्षा देने वाले छात्र 12वीं क्लास के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। सिंह ने यह भी बताया था कि 12वीं के रिजल्ट आ जाने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख का भी एलान किया जाएगा।
-
HBSE 12th Result 2017 Update: माना जा रहा है कि दो दिन बाद यानी 20 मई को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HBSE) राज्य सरकार के द्वारा संचालित संस्था है। बोर्ड की स्थापना 1969 में हुई थी। बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 1970 और 12वीं की परीक्षा 1976 में आयोजित कराना शुरु किया था।
-
HBSE 12th Result 2017 Update: इस तरह देखें HBSE 12वीं क्लास 2017 का रिजल्ट: बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर लॉगिन करें। 12वीं क्लास रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी भरें और Submit पर क्लिक करें। रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।